By अभिनय आकाश | Dec 22, 2025
बांग्लादेश की बर्बादी का वक्त आ चुका है। उस्मान हादी की मौत की खबर ने बांग्लादेश को आग में धकेल दिया है। बांग्लादेश में बवाल और भी ज्यादा खतरनाक होने का डर है। लेकिन इस बीच उस्मान हादी की मौत पर बड़ा खुलासा सामने आया है। जिसने हड़कंप मचा दिया है। उस्मान हादी की मौत के सच से पूरा बांग्लादेश कांप उठेगा। हादी के हत्यारे ने अपनी गर्लफ्रेंड को क्या-क्या बताया था, उसका पर्दाफाश अब हो चुका है। हादी को मारने की प्लानिंग कैसे बनाई गई थी? उसकी सारी डिटेल हत्यारे के गर्लफ्रेंड ने सब कुछ कबूल की है। जी हां, आपने सही सुना। पुलिस के सामने खुलासा हुआ है कि अटैक से एक रात पहले हत्यारे ने अपनी गर्लफ्रेंड को सारी प्लानिंग बताई थी कि हादी को कैसे मारना है।
हादी पर बता दें कि 12 दिसंबर को उस वक्त अटैक हुआ था जब वो रिक्शा लेकर हाईकोर्ट की ओर जा रहा था। नकाबपश अटैकर्स बाइक से आए और हादी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। इस दौरान एक गोली सीधे हादी के सिर पर लगी। जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे एयरलिफ्ट कर कर इलाज के लिए सिंगापुर पहुंचाया गया और इस दौरान उसकी मौत भी हो गई। इस केस में कई लोग पकड़े गए थे जो एक के बाद एक पुलिस को लीड्स दे रहे हैं। इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक उन्हीं में से एक लीड ने यह खुलासा किया है कि मुख्य आरोपी और कथित शूटर फैजल करीम ने बांग्लादेश को हिलाने की प्लानिंग रची थी। जांच एजेंसियों के अनुसार इस हमले के पीछे गैरी साजिश के संकेत मिले हैं।
आरोपी फैजल करीम अभी फरार हैं। लेकिन पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि अटैक से पहले कि एक रात फैजल ने अपनी गर्लफ्रेंड मारिया अख्तर लीमा से बातचीत की थी और उस दौरान इन लोगों ने पूरी प्लानिंग का [संगीत] खुलासा किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक जो उसकी गर्लफ्रेंड है उसने कबूल किया है पुलिस के सामने कि किस तरीके से बांग्लादेश को हिलाने की घटना को अंजाम दिया गया था। दरअसल खुलासा हुआ है कि अटैक से पहले एक रात फैजल ने गर्लफ्रेंड मारिया अख्त लीमा से बात करते हुए यह कबूला था कि बांग्लादेश को हिलाने की प्लानिंग की जा रही है और किस तरीके से इसे अंजाम किया जाएगा।
बता दें कि उसने कहा था कि कुछ ऐसा होने जा रहा है जिसके बाद पूरा बांग्लादेश कांप उठेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने गर्लफ्रेंड को हादी का एक वीडियो भी दिखाया था जिसके बाद उसके इरादे साफ हो गए थे। जांच में यह भी पता चला है कि हमलावर प्लानिंग के तहत अटैक से एक रात पहले ढाका के एक बाहर रेस्टोरेंट में रुके भी थे और यहां पर पूरी प्लानिंग की साजिश रची गई थी। बांग्लादेश स्थित एक अखबार के हवालों से सामने आई खबर के मुताबिक यह सारे बयान पुलिस को और इन सारे बयानों से यह साफ हो चुका है कि हमले की पूर्व योजना का एक अहम सबूत मिल चुका है। पुलिस ने अब तक इस केस में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पकड़े गए लोगों के बाद से एक करोड़ों के चेक भी बरामद हुए हैं।