रावलपिंडी एक्सप्रेस को हरभजन सिंह ने जमकर लताड़ा, कहा- हिन्दुस्तान और तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं
By अनुराग गुप्ता | Oct 23, 2021
नयी दिल्ली। टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है और सुपर संडे को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। लेकिन इस मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। दरअसल, हरभजन सिंह ने रावलपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले शोएब अख्तर की बोलती बंद कर दी।
जीत की 50-50 गुंजाइशवहीं, महामुकाबले को लेकर हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर से पूछा कि क्या आपको लगता है कि पाकिस्तान भारत को हरा पाएगा ? इस पर शोएब अख्तर ने कहा कि 50-50 है। मैं समझा हूं कि पाकिस्तान के ऊपर प्रेसर है। क्योंकि पूरे मैदान नीला है। आप लोगों ने सबकुछ खरीद लिया है। जनता भी आपकी है, टीवी और स्टार स्पोर्ट्स भी आपका है।
इसी बीच शोएब अख्तर ने कहा कि अगर 24 अक्टूबर के मुकाबले में पाकिस्तान जीत गया तो ? इस पर हरभजन सिंह ने दबंग जवाब देते हुए कहा कि उस दिन फिर आप जो कहोगे वो होगा।
हिन्दी न्यूज चैनल 'आज तक' के एक कार्यक्रम में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को लेकर दिलचस्प बातचीत हो रही थी। इस दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर भी बात हुई। दरअसल, आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमित नहीं है। ऐसे में शोएब अख्तर ने कहा कि जब आईपीएल की शुरुआत हुई और पैसा बनाने की बारी आई तो आपको दिक्कत क्या है ? पाकिस्तान क्यों न पैसा कमाए, पूरी दुनिया कमा रही है।
जब गंभीर हो गए हरभजन
हंसी मजाक के बीच में हरभजन सिंह की बात सुनकर शोएब अख्तर गंभीर हो गए। हरभजन सिंह ने कहा कि किसी भी मुद्दे पर कोई भी एक क्रिकेटर उठकर हिन्दुस्तान की बदनामी करता है, हमारे झंडे की बदनामी करता है तो हमें सबको दिक्कत है। उन्होंने कहा कि हमारा आपस में कितना प्यार है वो हम जानते हैं। लेकिन हमारे लोगों को उस प्यार से गुस्सा तब आता है, जब कोई बेतुका आदमी उठकर हिन्दुस्तान के ऊपर ऐसे दाग लगाता है कि कश्मीर हमारा है। भई यह जिनका मुद्दा है उनको संभालने दो। हमारा कद उतना बड़ा नहीं है कि उन मुद्दों पर घुसे। हम क्रिकेटर हैं, क्रिकेटर बनकर रहे, हमें पाकिस्तान से भी प्यार मिला है और आपको हिन्दुस्तान से भी प्यार मिला है।