Chennai Airport पर तकनीकी खामी से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में हुआ विलंब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2023

चेन्नई हवाई अड्डे पर बुधवार को सर्वर में दिक्कत आने से अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान संबंधी सेवाओं में बाधा उत्पन्न हुई, जिसका असर शहर से बाहर जाने वाली नौ उड़ानों और करीब 1,500 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर पड़ा।

अधिकारियों के मुताबिक, सर्वर में तकनीकी खामी का देर रात करीब डेढ़ बजे पता चला और सुबह छह बजे तक इसे दुरुस्त कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि केवल अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान संबंधी सेवाएं प्रभावित हुईं, जिससे बोर्डिंग पास की छपाई पर असर पड़ा पड़ा। जिन अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं में विलंब हुआ, उनमें कोलंबो, दुबई और बैंकॉक जाने वाले विमान भी शामिल थे।

प्रमुख खबरें

नेपाल, मालदीव के नेताओं ने खालिदा जिया को सच्ची मित्र बताया, गहरा दुख जताया

Amit Shah के बयान का Assam CM ने किया समर्थन, बोले- घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोल रहा बंगाल

मेकअप में चाहिए नयापन? ये 3 लिपस्टिक शेड्स हर भारतीय स्किन टोन पर देंगे परफेक्ट लुक

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!