अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत की बड़ी उपलब्धि और गर्व की बात है: गडकरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2025

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि दुनिया भर में मनाया जा रहा योग दिवस भारत की बड़ी उपलब्धि और देश के लिए गर्व की बात है। गडकरी ने नागपुर में यशवंत स्टेडियम में नागपुर नगर निगम, जिला प्रशासन और केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान गडकरी ने कहा, प्रतिदिन योग करने से स्वास्थ्य को लाभ होगा। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए प्रस्ताव रखा, जिसे दुनिया भर में बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है। यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि और गर्व की बात है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने योगाभ्यास किया तथा कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने नशामुक्ति की शपथ ली।

प्रमुख खबरें

ईडी ने मालब्रोस फर्म से संबंधित 79.93 करोड़ की संपत्ति की जब्त, PMLA के तहत हुई कार्रवाई

आप दूरी बनाकर सुकून पाते हैं या बेचैन हो जाते हैं? जानें कौन सी है आपकी Attachment Style

Pune में लापता पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी हिरासत में

मार्केट का गेम बदलने की तैयारी में TATA Motors, पेट्रोल वैरिएंट में आ रही टाटा हैरियर और सफारी