अमेरिकी चुनाव में गड़बड़ी की जांच आगे बढ़ी, ट्रंप के 3 पूर्व सहयोगी आरोपी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2017

वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव के तीन सहयोगियों को आरोपी बनाये जाने के बाद 2016 के चुनाव में रूस के हस्तक्षेप से जुड़ी जांच नई और व्हाइट हाउस के लिहाज से अधिक संकट की दौर में पहुंच गयी है। अभियान के पूर्व अध्यक्ष पॉल मानफोर्ट और ट्रंप के एक अन्य पूर्व सहयोगी ने रूस से संबंधित मामले की जांच में आरोप तय किये जाने के दौरान अदालत में उपस्थित हुए और अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने, धनशोधन और अन्य आरोपों को खुद को निर्दोष बताया।

दोनों को क्रमश: एक करोड़ और 50 लाख डॉलर देने पर अदालत पर रिहा किया गया और उन्हें नजरबंद रखा गया है। लीक हुई याचिका से जुड़े कुछ दस्तावेजों के मुताबिक ट्रंप के एक अन्य पूर्व सहयोगी जॉर्ज पापाडोपौलोस ने क्रेमलिन से जुड़े अपने संबंध को लेकर एफबीआई के समक्ष झूठ बोलने की बात स्वीकार की।

प्रमुख खबरें

सोच-समझकर बनाएं न्यू ईयर का प्लान, इन रास्तों पर लग सकता है जाम, पढ़ लें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी

New Year Eve Celebration 2026: घर बैठे नए साल 2026 का करें शानदार आगाज़, ये तरीके बना देंगे हर पल यादगार

साल 2025 में भारत ने चुनौतियों के बीच नए इतिहास रचे

सामने बैठे थे नेतन्याहू, अचानक ट्रंप करने लगे भारत की शिकायत, फिर...