iPhone 17 Pro में एंड्रॉयड जैसा कूलिंग सिस्टम, जानें कैसे हो सकता है बदलाव?

By Kusum | Jun 24, 2025

 इस साल Apple आईफोन 17 सीरीज को पेश करने वाला है, जिस पर कथित तौर पर काम चल रहा है। ऐपल के आगामी फ्लैगशिप आईफोन 17 प्रो में कूलिंग सिस्टम में बड़ा अपग्रेड मिल सकता है। हालिया लीक के अनुसार, Apple एक वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम शामिल करने का प्लान बना रहा है। ये एक थर्मल सॉल्युशन है, जिसका इस्तेमाल सभी एंड्रॉड फ्लैगशिप स्मार्टफोन और अधिकतर मिड रेंज स्मार्टफोन में कई सालों से हो रहा है। इससे गेमिंग, एआई और अन्य संबंधित हैवी टास्क की डिमांड को पूरा करने में मदद मिलती है। 


ये थर्मल सॉल्युशन फ्लूइड एवापोर्शन और कंडेनसेशन का उपयोग करके हीट को मेन कंपोनेंट से चेसिस तक मूव करता है। ये मौजूदा आईफोन के कॉपर हीट स्प्रेडर्स और ग्रेफाइट शीट्स के मुकाबले में काफी ज्यादा बेहतर है इससे बहुत बड़ा बदलाव हो सकता है। जैसे कि iphone 17 Pro में नया A19 pro चिपसेट मिलने की उम्मीद है। इसलिए बेहतर कूलिंग सिस्टम बहुत ज्यादा जरूरी भी है। 


वेपर चैंबर मेमोरी, मॉडेम और यहां तक कि रियर कैमरा मॉड्यूल तक भी फैला हुआ है। ये लंबे 4K/8K वीडियो रिकॉर्डिंग या ऑन डिवाइस AI-बेस्ड टास्क के दौरान हीट से संबंधित दिक्कतों को कम करने में मदद कर सकता है। IOS 19 के ऑन डिवाइस AI फीचर्स पर बहुत ज्यादा निर्भर होने की संभावना है, खासकर सिरी के आसपास, पिच को कूल रखना स्मूथ और बेहतर परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए जरूरी होगा। हालांकि, किफायती आईफोन 17 मॉडल में कॉपर  हीट स्प्रेडर्स और ग्रेफाइट शीट रहेगी। 

प्रमुख खबरें

Rafael Nadal ने दर्द से राहत के लिए दाहिने हाथ की सर्जरी करवाई

Kolkata पर चढा Messi का खुमार, आधी रात को स्वागत के लिये पहुंचे हजारों फुटबॉलप्रेमी

Indigo CEO लगातार दूसरे दिन DGCA की समिति के समक्ष हुए पेश

SBI ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटायी