RR vs LSG Highlights: रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराया, आखिरी ओवर में आवेश खान की बेहतरीन गेंदबाजी

By Kusum | Apr 19, 2025

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। जिसे ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ ने 2 रन से जीत लिया। इस दौरान आवेश खान ने एलएसजी के लिए आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 9 रन डिफेंड किए। वहीं LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। 


181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को दमदार शुरुआत मिली है। वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल के बीच 85 रन की साझेदारी हुई। वैभव को मार्करम ने स्टंप आउट किया। सूर्यवंशी 20 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश राणा 8 रन ही बना सके। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 52 गेंद में चार छक्कों और पांच चौकों से 74 रन की पारी खेली। शिमरन हेटमायर आखिरी ओवर में आउट हुए। उन्होंने सात गेंद में 12 रन बनाए। शुभम दुबे ने तीन और जुरेल ने 6 रन बनाए। लखनऊ के लिए आवेश खान ने तीन विकेट झटके। 


वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने मिचेल मार्श (4) और निकोलस पूरन (11) के विकेट पावरप्ले में ही गंवा दिए। कप्तान ऋषभ पंत 9 गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए। एडन मार्करम 45 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुए। आयुष बदोनी 34 गेंद में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आयुष बदोनी ने 34 गेंद में 50 रन की पारी खेली। अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में चार छक्के लगाए। समद 10 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया