IPL 2025 फाइनल में नहीं आएंगे तीनों सेना प्रमुख, क्लोजिंग सेरेमनी में गूजेंगे देशभक्ती के गीत

By Kusum | May 30, 2025

बीसीसीआई ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन जून को होने वाले आईपीएल फाइनल के लिए तीनों सेना के प्रमुखों को आमंत्रित किया था लेकिन अब जानकारी के अनुसार, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौ सेना प्रमुख एडमिनरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह समापन समारोह में शामिल नहीं होंगे। 


मंगलवार को बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि हमने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए सभी भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों, टॉप अधिकारियों और सैनिकों को आईपीएल फाइनल के लिए आमंत्रित किया है। बोर्ड देश के सशस्त्र बलों की वीरता, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलामी करता है। समापन समारोह में तीनों सेनाओं के बैंड के सात बीएसएफ के बैंड की प्रस्तुति भी होनी थी। 


साथ ही स्टेडियम में 1000 सैन्य अआधिकारियों, सैनिकों और उनके परिवार के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी। यही नहीं स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर भारत की वीरगाथा के चलचित्र दिखाए  जाने थे। बोर्ड सूत्र ने कहा कि गुरुवार को सरकार की तरफ से संकेत मिले थे, जिसके बाद हमने कार्यक्रम में बदलाव किया है। अब बॉलीवुड गायक मैच शुरू होने से पहले देशभक्ति के गानों से दर्शकों को ओत-प्रोत करेंगे। 

प्रमुख खबरें

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया

Gyan Ganga: नारद मुनि का अभिमान चूर! भगवान विष्णु की लीला से बने कुरुप, शिवगणों ने उड़ाया मज़ाक, आगे क्या?