IPL 2025: CSK की हार और Dhoni के रिटायरमेंट पर हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा अपडेट, जानें क्या कहा?

By Kusum | Apr 05, 2025

चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीन हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बेहद नाराज हैं। फैंस लगातार एमएस धोनी के संन्यास को लेकर कयास लगा रहे हैं। वहीं इस दौरान फैंस धोनी को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक चेन्नई ने 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे सिर्फ एक में जीत जबकि तीन में हार झेलनी पड़ी है। वहीं अब टीम की हार और धोनी के रिटायरमेंट पर हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा बयान दिया है। 


दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में एमएस धोनी 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। जहां उन्होंने 26 गेंदों पर एक छक्का लगाकर नाबाद 30 रन की पारी खेली। हालांकि, धोनी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और सीएसके को हार मिली।


धोनी के रिटायरमेंट पर फ्लेमिंग ने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं अभी भी उनके साथ काम करने का लुत्फ उठा रहा हूं और वो अभी भी काफी मजबूत हैं। मैं इन दिनों उनके भविष्य के बारे में कुछ भी नहीं पूछता। बता दें कि, सीएसके और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की 77 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए थे, लेकिन फिर चेन्नी ने विजय शंकर की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन ही बना पाई। 

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया