GT vs CSK Highlights: एमएस धोनी ने तोड़ा शुभमन गिल का दिल, चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को दी मात

By Kusum | May 25, 2025

आईपीएल 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त दी है। सीएसके ने जीटी को 83 रनों से मात दी। अंतिम लीग में इस हार के बाद जीटी का टॉप-2 में पहुंचने का समीकरण गड़बड़ा गया है। सीएसके के लिए डेवोन कॉन्वे और डेवाल्ड ब्रेविस ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया। जीटी ने नेट रन रेट पर इस हार से काफी असर पड़ा है। लेकिन वह फिर भी 14 मैच में 18 अंकों के साथ टॉप पर है। 


टॉप दो में जगह बनाने के लिए जीटी उम्मीद करेगी कि अंतिम लीग मैच में आरसीबी  (17 अंक) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से हार जाए। मुंबई इंडियंस (16 अंक) और पंजाब किंग्स (17 अंक) के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम तालिका में जीटी से ऊपर पहुंच जाएगी। वहीं, सीएसके पहली बार आईपीएल में तालिका में अंत में रहेगी।


अनुभवी क्रिकेटर कॉन्वे और ब्रेविस ने विपरीत अंदाज में अर्धशतक जड़े। इसे सीएसके ने पांच विकेट पर 230 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य के जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर सिमट गई। गुजरात टाइटंस के लिए केवल 6 बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके जबकि साई सुदर्शन 41 रन बनाकर शीर्ष स्कोर रहे। 

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?