IPL 2025 KKR vs PBKS: ईडन गार्डन्स में केकेआर और पंजाब किंग्स की भिड़ंत, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

By Kusum | Apr 26, 2025

आज कोलकाता के इडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला खेला जा रहा है। पीबीकेएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया है। वहीं पंजाब किंग्स की प्लेइंग में ग्लेन मैक्सवेल और अजमतुल्लाह ओमरजई की वापसी हुई है। केकेआर के लिए रोवमन पॉवेल अपना पहला मैच खेलेंगे। 

 

वहीं, श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पीबीकेएस को अपने पिछले मैच में आरसीबी के हाथों हार मिली थी। केकेआर की इडन गार्डन्स में हार के बदले पर भी नजर होगी। इससे पहले बीते 15 अप्रैल को कोलकाता और पंजाब की जब भिड़ंत हुई थी। तब केकेआर को 16 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। पंजाब अंक तालिका में 8 मैचों में पांच जीत और तीन हार के बाद पांचवें नंबर पर है। जबकि डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर लगातार दो मैच गंवा चुकी है। रहाणे ब्रिगेड कुल 8 मैचों से पांच गंवाकर अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। 

 

केकेआर प्लेइंग 11- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

पंजाब किंग्स प्लेइंग 11- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। 

प्रमुख खबरें

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया

Gyan Ganga: नारद मुनि का अभिमान चूर! भगवान विष्णु की लीला से बने कुरुप, शिवगणों ने उड़ाया मज़ाक, आगे क्या?