केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किया खुलासा, बताई हार की सबसे बड़ी वजह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2025

आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज तो हो गया, लेकिन पिछले साल की चैंपियन टीम केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही। कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पहले ही मुकाबले में आरसीबी के हाथों 7 विकेट से हार मिली। हालांकि, मुकाबले में केकेआर की शुरुआत अच्छी रही लेकिन टीम उसे जीत में नहीं बदल सकी। मैच के बाद टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम की हार की बड़ी वजह बताई। 


केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसे आरसीबी ने 17वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर हासिल कर लिया। कोहली ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 36 गेंदों का सामना भी करते हुए चार चौके और तीन छक्के भी जड़े। जबकि फिल सॉल्ट ने 31 गेंदों पर 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। 


रहाणे आईपीएल में पहली बार कोलकाता की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने इस मैच में तूफानी अंदाज दिखाया और फिफ्टी ठोकी। उन्होंने 31 गेंदों पर 6 चौके और चार छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। रहाणे ने कहा कि उनकी टीम ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन जैसे ही उनका विकेट गिरा टीम राह भटक गई। 


रहाणे ने मैच के बाद कहा कि, हम 13वें ओवर तक अच्छा खेले, लेकिन 2-3 विकेट ने पूरा मोमेंटम बदल लिया। हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा। जब मैं और वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे तब लग रहा था कि 210-220 तक जाएगा, लेकिन हम विकेट खो बैठे। 


रहाणे ने माना कि दूसरी पारी में ओस ने परेशान किया लेकिन कोहली और सॉल्ट ने जिस तरह से पावरप्ले में बल्लेबाजी की उसने काम और मुश्किल कर दिया। केकेआर कप्तान ने कहा कि, ओस थी लेकिन उन्होंने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की। हम जल्दी विकेट नहीं ले सके। हम इस के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते बस एक टीम केतौर पर सुधआर करना चाहते हैं। 

प्रमुख खबरें

Assam में 10.56 लाख वोटर्स के नाम कटे! चुनाव से पहले बड़ा झटका, बदलेंगे सियासी समीकरण?

2026 में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का महा-दांव, बॉर्डर 2 से रामायण तक, ये 5 फिल्में मचाएंगी तहलका

Abhishek Banerjee का EC पर सीधा वार: भाजपा का एजेंट, सही लिस्ट छुपा रहा चुनाव आयोग

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)