IPL 2025 LSG vs MI: इकाना में मुंबई इंडियंस मारेगी बाजी या लखनऊ मचाएगी तूफान, जानें कौन किस पर भारी?

By Kusum | Apr 03, 2025

आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार, 4 मार्च को खेला जाएगा। ये मुकाबला लखनऊ के इकान क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। वहीं अंक तालिका में मुंबई इंडियंस दो अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है जबकि लखनऊ तीन में से एक मैच जीतकर दो अंकों के साथ नेट रन रेट थोड़ा कम होने के कारण छठे नंबर पर है। ऐसे में ये मैच जीतना दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है। 


हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीए में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों का अब तक 6 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से 5 मैचों में एलएसजी ने बाजी मारी है तो मुंबई इंडियंस के खाते में सिर्फ एक जीत आई है। इस तरह आंकड़ों में अभी तक लखनऊ का पलड़ा कुछ ज्यादा ही भारी नजर आ रहा है। 


पिच रिपोर्ट

वहीं लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी पर बनी हुई है। जो गति और उछाल के लिए जानी जाती है। हालांकि, यहां कि पिच पर घास की समान परत होती है। यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले होते हैं लेकिन यहां कि बाउंड्री काफी लंबी है। इससे गेंदबाजों को राहत मिलती है। तेज गेंदबाजों को इस पिच पर मदद नहीं मिलती है लेकिन स्पिनर्स यहां कारगर साबित होते हैं। 


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स-मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई।

मुंबई इंडियंस- रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर।

प्रमुख खबरें

सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा वार!12 लाख के इनामी 3 खूंखार माओवादी ढेर, बस्तर में फैली हताशा!

भारत, ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौते से निर्यातकों के लिए नए अवसर: FIEO

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में