IPL 2025 RCB vs DC: आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

By Kusum | Apr 10, 2025

आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में डीसी के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वहीं दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में उपकप्तान फाफ डुप्लेसी की वापसी हुई है। जबकि आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

 वहीं टॉस के बाद अक्षर पटेल ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे। मेरी उंगलियां ठीक हैं, उन्हें बचाकर रख सकती हैं, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो मैं चारों ओवर गेंदबाजी करूंगा। फाफ फिट हैं, उन्हें टीम में शामिल किया गया है और रिजी को बाहर रखा गया है। हमने अपना क्रम तय कर लिया है और केएल मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। स्पिनरों की यहां भूमिका होगी, लेकिन अन्य गेंदबाज भी विकेट ले सकते हैं। उन्हें अपनी भूमिका निभानी होगी जिसके लिए उन्हें चुना गया है, हमारे पास दो अच्छे लेग स्पिनर हैं, वे हमारे आक्रमण विकल्प हैं, हमारे पास बचाव विकल्प भी हैं, इसलिए हमें मैच की स्थिति के अनुसार खेलना होगा।

वहीं आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि, हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते, लेकिन सतह कठोर दिखती है, हम एक अच्छा स्कोर बनाने और उसका बचाव करने की कोशिश करेंगे। मैं हमेशा अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा करता हूं, लेकिन मैं योजना भी बनाता हूं। घरेलू मैच जीतना भी महत्वपूर्ण है, गति बनाए रखना भी महत्वपूर्ण है। हमारे लिए कोई बदलाव नहीं है।

दोनों प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्सफाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

आरसीबी- फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल।

प्रमुख खबरें

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?