RCB vs KKR Weather Report: बेंगलुरु में हो रही बारिश, आरसीबी और केकेआर की बढ़ेंगी मुश्किलें

By Kusum | May 17, 2025

आज यानी 17 मई से एक बार फिर आईपीएल 2025 की शुरुआत हो रही है। भारत-पाकिस्तान विवाद के कारण कुछ दिनों के लिए स्थगित हुए आईपीएल 2025 को फिर से शुरु किया गया। है। इस दौरान पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही बारिश विलेन बन गई है। 


बता दें कि, मौजूदा समय में बेंगलुरु में फिलहाल तेज बारिश हो रही है। जिस कारण टॉस में देरी हो सकती है। वहीं बारिश के चलते कवर्स से मैदान को ढका गया है लेकिन कवर्स के ऊपर भी काफी पानी है। 

 

बता दें कि, आरसीबी ने अभी तक 11 मैचों में 8 जीत दर्ज की है। इसके साथ ही वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। अगर आरसीबी आज ये मुकाबला जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। जबकि डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता 12 मैच में 5 जीत और 11 अंक के साथ छठे नंबर पर है। केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बनाए रखने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना होगा।  


प्रमुख खबरें

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार