RCB vs PBKS: आरसीबी की जीत के लिए फैंस ने किया पूजा-हवन, कार में लपेट दी नींबू-मिर्च

By Kusum | Jun 03, 2025

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों ही टीमें आज तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत सकी हैं। इस बार दोनों ही टीमें अपना पहला खिताब हासिल करने के लिए जी जान लगा रहे हैं। वहीं इस मुकाबले से पहले आरसीबी के फैंस अपनी टीम की जीत के लिए पूजा पाठ और हवन जैसी चीजें कर रहे हैं। 


आरसीबी की फैन फॉलोइंग हमेशा से अलग रही है। इस बार भी फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो की बाढ़ सी आ गई है। जिसमें लोग मंदिरों में प्राथर्ना करते हवन करते और यहां तक कि अपनी गाड़ियों में नींबू-मिर्च से सजाते नजर आ रहे हैं जिससे उनकी प्यारी टीम को नजर न लगे। 


वहीं आरसीबी की जीत के लिए बेंगलुरु के विजयपुरा में हवन का आयोजन किया, जिसमें आरसीबी की जीत के लिए विशेष पूजा अर्चान की गई। फैंस का मानना है कि ये हवन उनकी टीम को वह अतिरिक्त आशीर्वाद देगा जो ट्रॉफी जीतने के लिए जरूरी है। 

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं