IPL 2025: हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल ने नहीं मिलाया हाथ, बवाल मचने पर गुजरात टाइटंस के कप्तान ने दी सफाई

By Kusum | May 31, 2025

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 एलिमिनेटर  मुकाबला हुआ। जिसे मुंबई ने जीत लिया और क्वालीफायर 2 के लिए क्वालीफाई किया जबकि गुजरात टाइटंस बाहर हो गई। मुल्लांपुर के यादवेंद्र स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले से शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या के बीच मतभेद होने की लगातार खबरे आ रही थीं जिस पर अब खुद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने  विराम लगा दिया है। 


दरअसल, मुकाबले से पहले टॉस के समय मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के बीच एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई दोनों ने हाथ नहीं मिलाया, जिसका वीडियो काफी वायरल हो गया। 


हालांकि, हार्दिक पंड्या गिल की तरफ जरूर हाथ मिलाने के लिए बढ़े लेकिन गिल की तरफ से कोई रिस्पॉंस नहीं मिला। ऐसे में मैदान पर अजीबोगरीब सी स्थिति बन गई। हिन्दी कमेंट्री के दौरान भी इस बारे में बाताया गया लेकिन बाद में फोटो ऐसा भी सामने आया जहां दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाते दिखे। 


अब खुद शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने खुद और हार्दिक पंड्या के बीच सबकुछ ठीक होने की जानकारी दी। गिल ने एक फोटो शेयर की जिसमें वे हार्दिक पंड्या के साथ दिख रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में शुभमन गिल ने लिखा कि, सिर्फ प्यार है इंटरनेट पर जो कुछ भी देखते हैं, उस पर यकीन मत करें। 

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी