KKR vs SRH: दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाले अनोखे गेंदबाज का आईपीएल डेब्यू, कोलकाता के खिलाफ किया बेहतरीन प्रदर्शन

By Kusum | Apr 03, 2025

आईपीएल इतिहास में अजब गजब टैलेंट आता रहा है। अब आईपीएल के 18वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को एक अनोखा प्लेयर मिला है जो दोनों हाथों से गेंदबाजी कर लेता है। अपनी इसी खूबी के कारण वह चर्चा में है। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें कामिंदु मेंडिस ने अपना आईपीएल डेब्यू किया। दरअसल, वो पहले भी दोनों हाथों से बॉलिंग करने के कारण सुर्खियों में बने रहे हैं। अब आईपीएल यूनिवर्स को भी उन्होंने अपना टैलेंट दिखा दिया है। गजब की बात ये है कि उन्होंने एक ही मैच के एक ही ओवर में 2 अलग-अलग तरह से गेंदबाजी की है। 


श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस ने कोलकाता के खिलाफ मैच में दाएं और बाएं हाथ से भी गेंदबाजी की। ये बात है कि कोलकाता की पारी के 12वें ओवर की, जिसमें कामिंदु गेंदबाजी करने आए। कोलकाता के लिए क्रीज पर अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर मौजूद थे। जब रघुवंशी खेल रहे थे तब मेंडिस ने बाएं हाथ से गेदंबाजी की वहीं जब अगली ही गेंद पर वेंकटे अय्यर स्ट्राइकिंग एंड पर पहुंचे तो मेंडिस ने ना केवल एंगल बदला बल्कि दाएं हाथ से गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया था। 


बता दें कि, पिछले साल जुलाई में भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई टी20 सीरीज में कामिंदू मेंडिस ने गेंदबाजी की थी। उस समय टीम इंडिया के खिलाफ मैच में मेंडिस ने सूर्यकुमार यादव को बाएं हाथ से गेंदबाजी की थी वहीं जब रिंकू सिंह खेल रहे थे तब मेंडिस ने दाएं हाथ से गेंदबाजी करनी शुरू कर दी थी। 

प्रमुख खबरें

Vaishno Devi College controversy: प्रदर्शनकारियों ने LG Manoj Sinha का पुतला जलाया, वापस जाओ के नारे

गरीबों के काम का अधिकार छीना! CWC की बैठक में Kharge बोले- MGNREGA पर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगे

जब बड़े-बड़े स्टार्स ने ठुकराई मूवी; तब 1 रुपये में सलमान खान ने की थी फिल्म , जानिए क्या था वो रोल!

किस बात पर इतना भड़क गए जिनपिंग? अमेरिका की 20 रक्षा कंपनियों पर ठोक दिया बैन