IPL 2025 SRH vs PBKS: हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी सनराइजर्स हैदराबाद, सामने होगी पंजाब किंग्स की चुनौती

By Kusum | Apr 12, 2025

आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद वापसी करने के इरादे से उतरेगा। पहले मैच में दमदार जीत हासिल करने के बाद पैट कमिंस ने नेतृत्व वाली टीम ने लगातार चार मैच गंवाए हैं। वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स की टीम तीन जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। 


 हेड टू हेड रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की भिड़ंत अभी तक 23 बार हुई है जिसमें 16 मैच जीतकर एसआरएच ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं पंजाब किंग्स को हैदराबाद के खिलाफ 7 जीत मिली है। इस सीजन पंजाब किंग्स अलग दिखाई दे रही है। ऐसे में उनकी नजरें इस रिकॉर्ड को सुधारने पर होगी। 


पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हाईस्कोरिंग मुकाबलों के लिए मशहूर है, लेकिन इस सीजन यहां जैसे-जैसे मैच खेले जा रहे हैं वैसे-वैसे स्कोरबोर्ड पर रनों की कमी देखने को मिल रही है। एसआरएच ने राजस्थान के खिलाफ सीजन केपहले ही मुकाबले में 286 रन बोर्ड पर लगाए थे, लेकिन उसके बाद लखनऊ के खिलाफ 200 रन भी नहीं बने और गुजरात के खिलाफ तो टीम के 150 तक पहुंचने में पसीने छूट गए। हालांकि, आज के मैच में फैंस को एक बार फिर हाईस्कोरिंग मुकाबला मिलने की उम्मीद है। यहां टॉस जीतकर पहले टीमें बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं। 

 

SRH संभावित प्लेइंग 11- अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस/एडम ज़म्पा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर/जीशान अंसारी। 

PBKS संभावित प्लेइंग 11- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

प्रमुख खबरें

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया

Gyan Ganga: नारद मुनि का अभिमान चूर! भगवान विष्णु की लीला से बने कुरुप, शिवगणों ने उड़ाया मज़ाक, आगे क्या?