IPL 2026 Mini Auction: 15 नवंबर तक रिटेंशन डेडलाइन, दिसंबर में ऑक्शन की तैयारी शुरू

By Ankit Jaiswal | Oct 30, 2025

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ खेल रही है और इसी के साथ आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी भी कर रही है। लेकिन इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 को लेकर भी हलचल तेज़ हो गई है। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीज़न के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट और मिनी ऑक्शन की संभावित तारीखों को लेकर अब तस्वीर कुछ हद तक साफ़ होती नज़र आ रही है।

 

मौजूद जानकारी के अनुसार, फ्रेंचाइज़ियों को खिलाड़ियों की रिटेंशन और रिलीज़ लिस्ट 15 नवंबर तक सौंपनी होगी। वहीं, मिनी ऑक्शन की संभावित विंडो 13 से 15 दिसंबर के बीच रखी गई है। हालांकि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अधिकांश टीमें इन्हीं तारीखों को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं।


बता दें कि पिछले दो सालों में आईपीएल की नीलामी विदेशों में हुई थी. 2023 में दुबई और 2024 में जेद्दाह में। लेकिन इस बार नीलामी भारत में होने की संभावना अधिक बताई जा रही है। फिलहाल इस पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है।


गौरतलब है कि इस बार बड़े स्तर पर टीमों में बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है, लेकिन कुछ फ्रेंचाइज़ियां जैसे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) अपनी टीम में बड़े फेरबदल कर सकती हैं। पिछले सीज़न में निचले पायदान पर रहने के कारण दोनों टीमों के पास अपनी रणनीति को नया आकार देने का मौका है।

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन और डेवोन कॉनवे जैसे खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है, हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है। वहीं रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के कारण CSK के पर्स में करीब 9.75 करोड़ रुपये बढ़ने की संभावना है।


राजस्थान रॉयल्स के संदर्भ में देखें तो संजू सैमसन के संभावित ट्रेड को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं, जबकि वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्षणा को लेकर भी कुछ अटकलें सामने आई थीं। हालांकि कुमार संगकारा के दोबारा कोच बनने के बाद टीम की रणनीति में बदलाव संभव माना जा रहा है।

 

इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर भी सबकी नज़रें टिकी हैं। चोट के कारण वे पिछले ऑक्शन में शामिल नहीं हो पाए थे, लेकिन अब उनकी वापसी के साथ एक बार फिर भारी बोली लगने की उम्मीद है। अधिकांश फ्रेंचाइज़ियां अब अपने स्क्वॉड में खाली स्लॉट और पर्स का संतुलन बनाने में जुटी हुई हैं।

मौजूदा परिस्थितियों में सभी टीमें अपने कोर खिलाड़ियों को बनाए रखने और केवल ज़रूरी स्थानों पर बदलाव करने की रणनीति अपना रही हैं। जैसे-जैसे नवंबर करीब आ रहा है, आईपीएल 2026 की तैयारियां अब तेज़ी से दिलचस्प मोड़ लेती दिख रही हैं।

प्रमुख खबरें

Goa Night Club Fire में 25 मौतों पर कांग्रेस का हंगामा, मुख्यमंत्री सावंत के इस्तीफे की मांग

CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने ग्रुप A, B, C के विभिन्न पदों पर आवेदन शुरू किए, जानें आखिरी तारीख

Benin में तख्तापलट की कोशिश नाकाम, गृह मंत्री का ऐलान, राष्ट्रपति टैलोन सुरक्षित

Omar Abdullah की लाइफ सपोर्ट टिप्पणी पर बीजेपी का Rahul Gandhi पर हमला