खाली स्टेडियम में IPL को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ मल्होत्रा ने कहीं ये बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज मल्होत्रा को लगता है कि खाली स्टेडियमों में इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन फंतासी खेलों के लिये फायदेमंद साबित हो सकता है जो ऑनलाइन खेलों के बाजार में तेजी से अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है और जिसने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान 750 करोड़ रूपये से अधिक का कर भुगतान किया। आईपीएल के अक्टूबर-नवंबर की विंडो में होने की उम्मीद जतायी जा रही है जिसे कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया और जिसके दर्शकों के बिना बंद स्टेडियम में होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, Ipl की मेजबानी में कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई

मल्होत्रा ने भारतीय फंतासाी खेल महासंघ (एफआईएफएस) द्वारा आयोजित पैनल चर्चा के दौरान कहा, ‘‘फंतासी खेलों के लिये यह (आईपीएल) फायदेमंद साबित हो सकता है, अगर लोग शारीरिक रूप से स्टेडियम में उपस्थित नहीं हैं। वे या तो इसका प्रसारण टीवी पर देखेंगे या फिर ऑनलाइन। यहां तक कि जो खेल नहीं देखते, वो भी दिलचस्पी दिखायेंगे। ’’ इस पैनल में मशहूर पत्रकार शारदा उगरा भी मौजूद थीं जिन्होंने भारत में फंतासी खेलों के बढ़ते बाजार पर चर्चा की।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान