सूती धागा की कंपनी लगनम स्पिनटेक्स का आईपीओ 4 सितंबर को खुलेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2018

जयपुर। सूती धागा बनाने वाली कंपनी लगनम स्पिनटेक्स आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए पूंजी बाजार में उतरेगी। कंपनी का आईपीओ चार सितंबर को खुलेगा।

कंपनी के चेयरमैन द्वारका प्रसाद मंगल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि आईपीओ के जरिए 24.60 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। आईपीओ चार सात सितंबर तक खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि कंपनी 125.40 करोड़ रुपये के निवेश से राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक और कारखना लगा रही है।

इससे कंपनी की धागा बनाने की क्षमता 16.5 टन से बढ़कर 35.10 टन प्रतिदिन हो जाएगी। कंपनी घरेलू व विदेशी बाजारों में धागे की आपूर्ति करती है। 

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान