इकबाल ने रखी कुरान, फिर उसके मजहबी बंधुओं ने मचाया कत्लेआम, कुछ इस तरह से रची गई बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ साजिश

By अभिनय आकाश | Oct 22, 2021

बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ रची गई हिंसा में बहुत बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। बांग्लादेश के हिन्दुओं पर कुरान और इस्लाम की बेअदबी के आरोप लगे थे जिसके बाद पूरे देश में उन्हें चुन-चुनकर निशाना बनाया गया। लेकिन अब पता चला है कि ये साजिश किसी हिन्दू ने नहीं बल्कि एक मुसलमान युवक ने रची थी। बवाल के बाद बांग्लादेश पुलिस ने जो खुलासा किया है वो बेहद ही चौंकाने वाला है। पुलिस के मुताबिक सौहार्द बिगाड़ने के मकसद से पूरी साजिश रची थी और मंदिर में कुरान किसी हिन्दू ने नहीं बल्कि इकबाल हुसैन नाम के एक मुस्लिम ने रखा था। बांग्लादेश की पुलिस साजिश तक सीसीटीवी फुटेज के जरिये पहुंची है। 

सीसीटीवी से हुआ बड़ा खुलासा

ढाका ट्रिब्‍यून अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इकबाल हुसैन अभी फरार चल रहा है और बांग्‍लादेश पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि इकबाल ने 13 अक्‍टूबर को कुरान की प्रति को दुर्गा पूजा पंडाल में रखा। पुलिस ने दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर लगाए गए निगरानी कैमरे से इकबाल की पहचान की है। वीडियो में इकबाल जाते हुए दिख रहा है।  

इसे भी पढ़ें: मुस्लिम देश नहीं रहेगा बांग्लादेश? लगातार घट रही हिंदुओं की आबादी के बीच क्या दोबारा लागू होगा 1972 का संविधान

बंगाल से भी कट्टरपंथियों ने नफरत भड़काई

 पहले दिन से ये अफवाह फैलाई गई कि हिन्दुओं ने कुरान का अपमान किया। हैरानी तो तब हुई जब इसके खिलाफ भारत से भी आवाजे उठी। बिना सबूतों के और बिना सोचे-समझे बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा तक शुरू हो गई। पश्चिम बंगाल से भी कट्टरपंथियों ने हिन्दुओं के खिलाफ नफरत भड़काई गई। यहां तक कहा गया कि कुरान के अपमान की सजा मौत ही होगी और इसी बहाने से हिन्दू देवी-देवताओं और पूजा पद्धतियों के खिलाफ फिक्रे भी कसे। लेकिन अब जब ये साफ हो चुका है कि दुर्गा पंडाल में कुरान रखने की साजिश किसी हिन्दू ने नहीं बल्कि एक मुस्लिम युवक ने रची थी तो इन लोगों के मुंह पर ताला लग गया। अब इनके मुंह से एक बोल भी नहीं फूट रहा है।

प्रमुख खबरें

उद्धव नकली शिवसेना चला रहे, असली पार्टी एकनाथ शिंदे के पास : Amit Shah

40 साल में सबसे बुरा प्रदर्शन, स्थानीय चुनाव के बाद क्या अब ऋषि सुनक की आगे की राह हो जाएगी और मुश्किल?

इंग्लैंड, बांग्लादेश , दक्षिण अफ्रीका में अगस्त 2024 से जनवरी 2025 के बीच टेस्ट खेलेगा पाकिस्तान

राजस्थान के राजसमंद में विदेशी नागरिक की मकान की बालकनी से गिरकर मौत