Iran Protests | ईरान में कोहराम! प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई में अब तक 2,571 की मौत, 18,000 से अधिक हिरासत में... मानवाधिकार संस्था HRANA का दावा

By रेनू तिवारी | Jan 14, 2026

ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों और सुरक्षा बलों की कार्रवाई ने अब तक का सबसे भयावह रूप ले लिया है। अमेरिका स्थित मानवाधिकार संस्था 'ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी' (HRANA) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, ईरान में हिंसक झड़पों और दमन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,571 हो गई है। यह आंकड़ा हाल के वर्षों में ईरान में हुए किसी भी प्रदर्शन के मुकाबले कहीं अधिक और चिंताजनक है। यह एजेंसी हाल के वर्षों में हुई हिंसक घटनाओं के दौरान सटीक जानकारी देने के लिए जानी जाती रही है और ईरान में मौजूद अपने समर्थकों के जरिए सूचनाओं का सत्यापन करती है। संस्था ने कहा कि मरने वालों में 2,403 प्रदर्शनकारी हैं और 147 सरकारी कर्मी हैं।

इसे भी पढ़ें: Terror Funding Case | आखिर 6 साल से हिरासत में क्यों? अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने NIA को लगाई कड़ी फटकार

 

संस्था ने बताया कि मारे गए लोगों में 12 बच्चे और नौ आम नागरिक भी शामिल हैं जो प्रदर्शनों में शामिल नहीं थे। संस्था ने बताया कि 18,000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। ईरान में प्रदर्शन के कारण इंटरनेट बंद है जिससे स्थिति का सटीक आकलन करने में मुश्किल हो रही है।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi की सिद्धरमैया व शिवकुमार से संक्षिप्त बातचीत के बाद कर्नाटक में नेतृत्व को लेकर अटकलें तेज

 

‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) मृतकों की संख्या की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है। ईरान की सरकार ने भी हताहतों की संख्या की जानकारी नहीं दी है। प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों की यह संख्या ईरान में अब प्रदर्शनों में मारे गए लोगों की संख्या से कहीं अधिक है।

मृतकों के आंकड़ों का विश्लेषण

HRANA, जो ईरान के भीतर अपने गुप्त समर्थकों के नेटवर्क के माध्यम से सूचनाओं का सत्यापन करने के लिए जानी जाती है, ने बुधवार को चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए:

कुल मौतें: 2,571

प्रदर्शनकारी: 2,403

सुरक्षाकर्मी/सरकारी कर्मचारी: 147

बच्चे: 12 (हिंसा की चपेट में आने से जान गंवाई)

आम नागरिक: 09 (जो प्रदर्शन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन हिंसा का शिकार हुए)

संस्था ने यह भी बताया कि अब तक 18,000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है, जिनमें छात्र, कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हैं।

वैश्विक प्रतिक्रिया और चिंता

इन आंकड़ों के सामने आने के बाद मानवाधिकार संगठनों ने संयुक्त राष्ट्र और वैश्विक शक्तियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। आशंका जताई जा रही है कि यदि इंटरनेट बहाली नहीं हुई और स्वतंत्र जांच की अनुमति नहीं दी गई, तो हताहतों की वास्तविक संख्या और भी डरावनी हो सकती है।

 PTI INFORMATION  

प्रमुख खबरें

मनमाने ढंग से नौकरी से निकाल रहे, Jammu Kashmir में 5 कर्मचारियों पर एक्शन से Mehbooba Mufti नाराज

ट्रंप प्रशासन ने Muslim Brotherhood की तीन शाखाओं को आतंकवादी संगठन घोषित किया

Jharkhand के खूंटी में आदिवासी ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में सात लोग गिरफ्तार

Uttar Pradesh के जालौन में गौकशी मामले में मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार