Trump अंजाम भुगतने की धमकी देते रह गए, ईरान ने अमेरिकी दूतावास पर ही दनादन दागी कई मिसाइलें

By अभिनय आकाश | Jun 16, 2025

अमेरिका की तमाम धमकियों के बाद भी ईरान पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक वो इजरायली हमले का पलटवार कर रहा है। तेल अवीव में ईरानी मिसाइल हमलों के कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं। लेकिन बड़ी बात ये है कि अमेरिकी की चेतावनी के बाद भी ईरान के मिसाइल हमले में तेल अवीव स्थित अमेरिकी दूतावास को नुकसान पहुंचा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने खुले तौर पर धमकी दी थी कि अगर ईरान ने अमेरिका पर किसी भी प्रकार का हमला किया तो अमेरिका का जवाब ऐसा होगा कि दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा होगा। ट्रंप ने ये भी स्पष्ट किया था कि इजरायल के हालिया हमले में अमेरिका की कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं थी। लेकिन अगर अमेरिका को निशाना बनाया गया तो परिणाम बेहद गंभीर होंगे। इस धमकी के बाद भी अमेरिकी दूतावास को नुकसान पहुंचा है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan के परमाणु ठिकानों को मिसाइल से तबाह करेगा इजरायल? इस्लामाबाद की संसद में दिखा डर, ईरान ने बेवजह फंसा दिया

इजरायल में अमेरिकी दूतावास बंद कर दिया गया

माइक हुकाबी ने एक्स को बताया कि इज़राइल में हमारा अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास आज आधिकारिक तौर पर बंद रहेगा क्योंकि शेल्टर इन प्लेस अभी भी प्रभावी है। तेल अवीव में दूतावास शाखा के पास ईरानी मिसाइल के हमले से कुछ मामूली क्षति हुई है, लेकिन अमेरिकी कर्मियों को कोई चोट नहीं आई है। तेल अवीव में क्षतिग्रस्त इमारतों के ताज़ा वीडियो में इमारत के पास मिसाइल हमले से कांच और खिड़कियों के शीशे टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं। दूतावास के कर्मचारियों को आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए कहा गया है।

इसे भी पढ़ें: Iran-Israel विवाद पर बोलते हुए अचानक बीच में भारत-पाकिस्तान को ले आए ट्रंप, मोदी सरकार देगी तगड़ा जवाब?

दूतावास पर हमला अमेरिकी राजनयिक मिशनों के लिए खतरा

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अमेरिकी दूतावास के पास मिसाइल हमला क्षेत्र में अमेरिकी राजनयिक मिशनों के लिए पहला सीधा खतरा है, क्योंकि इजरायल और ईरान के बीच शत्रुता बढ़ गई है। ईरान ने सोमवार को तड़के इजरायल पर मिसाइल हमलों की एक नई लहर चलाई, जिससे पूरे देश में हवाई हमले के सायरन बजने लगे, जबकि आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि क्षेत्रीय दुश्मनों के बीच खुले युद्ध के चौथे दिन कम से कम पांच लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए, जिसमें कोई कमी नहीं दिख रही थी। ईरान ने घोषणा की कि उसने करीब 100 मिसाइलें दागी हैं और अपने सैन्य और परमाणु ढांचे पर इजरायल के व्यापक हमलों के लिए आगे भी जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है, जिसमें पिछले शुक्रवार से देश में कम से कम 224 लोग मारे गए हैं। ईरान ने सोमवार तड़के इजरायल पर मिसाइल हमलों की एक नई लहर चलाई, जिससे पूरे देश में हवाई हमले के सायरन बजने लगे, जबकि आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि क्षेत्रीय दुश्मनों के बीच खुले युद्ध के चौथे दिन कम से कम पांच लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए, जिसमें कोई कमी नहीं दिख रही है। ईरान ने घोषणा की कि उसने लगभग 100 मिसाइलें दागी हैं तथा अपने सैन्य और परमाणु बुनियादी ढांचे पर इजरायल के व्यापक हमलों का जवाब देने की कसम खाई है, जिसमें पिछले शुक्रवार से देश में कम से कम 224 लोग मारे गए हैं।

इजराइल ने कहा कि अब तक 24 लोग मारे गए हैं

इजराइल ने कहा कि अब तक 24 लोग मारे गए हैं और 500 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं, क्योंकि ईरान ने 370 से ज़्यादा मिसाइलें और सैकड़ों ड्रोन दागे हैं। जवाब में इजराइली सेना ने कहा कि लड़ाकू विमानों ने ईरान के कुद्स फ़ोर्स से संबंधित तेहरान में 10 कमांड सेंटरों पर हमला किया है, जो ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड की एक कुलीन शाखा है जो ईरान के बाहर सैन्य और खुफिया अभियान चलाती है। तेल अवीव में शक्तिशाली विस्फोट हुए, जो संभवतः ईरानी मिसाइलों को रोकने वाली इजरायली रक्षा प्रणालियों के कारण हुए थे, जिससे तटीय शहर के ऊपर आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया।

 

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी