By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2025
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने राष्ट्र के नाम संदेश में इजराइली हमलों का बदला लेने का संकल्प लिया और इस बीच ईरान ने इजराइल की तरफ सैकड़ों मिसाइल दागीं।
खामेनेई ने कहा कि सेना जवाबी हमले के लिए तैयार है। उन्होंने रिकॉर्ड किए गए संदेश में कहा, ‘‘यह मत सोचिए कि उन्होंने हमला किया और सब खत्म हो गया। नहीं। उन्होंने काम शुरू किया और युद्ध शुरू किया। हम उनके द्वारा किए गए इस भीषण अपराध के बाद उन्हें सुरक्षित बचने नहीं देंगे।