राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक पर विपक्ष का दोहरा रवैया सामने आया: ईरानी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2018

नयी दिल्ली। तीन तलाक विधेयक के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित होने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि इस घटना से कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्ष का ‘‘दोहरा रवैया’’ सामने आ गया है। उन्होंने सवाल किया कि विपक्ष सदन में इस विधेयक पर चर्चा से भाग क्यों रहा है। ईरानी ने दावा किया कि भाजपा सांसद बार-बार कह रहे हैं कि विधेयक पर जिस किसी मुद्दे को उठाने की जरूरत है, उसे सदन के पटल पर बोलना चाहिए और समूची राज्यसभा की मौजूदगी में उस पर चर्चा होनी चाहिए।

उन्होंने यहां पत्रकारों को बताया, ‘‘सवाल यह है कि सदन में तीन तलाक पर चर्चा से कांग्रेस की अगुवाई वाला विपक्ष क्यों भाग रहा है.....कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्ष का दोहरा रवैया सामने आ गया।’’ मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लिए ‘‘शर्म’’ की बात है कि वह भारतीय मुस्लिम महिलाओं के लिए ‘‘इंसाफ के इस प्रयास में रोड़े अटका रही है।’’ प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश के लोग ‘‘देख रहे हैं’’ कि कांग्रेस किस तरह विधेयक में अड़ंगा लगा रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक सरकार का सवाल है, वह तीन तलाक विधेयक पर आगे बढ़ने के लिए ‘‘पूरी तरह प्रतिबद्ध’’ है। उन्होंने कहा कि लैंगिक समानता के मुद्दे पर सरकार देश के लोगों के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान