Travel Tips: IRCTC लेकर आया दार्जिलिंग-गंगटोक का शानदार पैकेज, फुल पैसा वसूल होगा ट्रिप

By अनन्या मिश्रा | Aug 25, 2025

नॉर्थ ईस्ट इंडिया हमारे देश का एक प्रमुख और खूबसूरत हिस्सा है। देश के इस हिस्से में कई अद्भुत और हसीन जगहें हैं। जहां पर दुनिया भर से पर्यटक मौज-मस्ती के लिए पहुंचते हैं। दार्जिलिंग और गंगटोक नॉर्थ ईस्ट इंडिया की दो ऐसी खूबसूरत और टॉप क्लास जगहें हैं, जहां पर घूमने का सपना हर किसी का होता है। दार्जिलिंग और गंगटोक की खूबसूरती पर हर कोई मर मिटता है। ऐसे में अगर आप भी सस्ते में गंगटोक और दार्जिलिंग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अगस्त में IRCTC पूरे 6 रात और 7 दिन घूमने का पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में खाने-पीने से लेकर स्टे तक की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। ऐसे में टिकट फुल होने से पहले आप भी बुकिंग कर सकते हैं।


दार्जिलिंग-गंगटोक टूर

इस टूर पैकेज का नाम 'क्वीन ऑफ हिल्स दार्जिलिंग-गंगटोक रेल टूर पैकेज' है।

यह पैकेज 01 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है।

यह पैकेज बिहार की राजधानी पटना से शुरू हो रहा है।

इस टूर पैकेज का कोड EPR004 है।

01 अगस्त से हर शुक्रवार को यह टूर रवाना होगा।

इस टूर पैकेज के लिए ट्रेन संख्या 13246 निर्धारित है।

यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है।

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh Tourism: इतिहास, विरासत और हथकरघे की नगरी है चंदेरी


मिलेंगी ये सुविधाएं

इस टूर पैकेज में पर्यटकों को 3एसी में सफर करने का मौका मिलेगा।

इस ट्रिप कॉस्ट में आपको ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर की भी सुविधा मिलेगी।

इस दौरान डीलक्स होटल में स्टे करने मौका भी मिलेगा।

वहीं ट्रिप के दौरान घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी।

दार्जिलिंग-गंगटोक टूर पैकेज में बच्चों को भी साथ लेकर जा सकते हैं।

इस दौरान आपको माउंट कंचनजंगा से लेकर बतासिया लूप, घूम मठ, हनुमान टोक, तेनजिंग रॉक और गणेश टोक जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।


इतना आएगा खर्च

अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 56,600 रुपए किराया देना होगा।

वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने पर 32,090 रुपए देना होगा।

3 लोगों के यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 25,670 रुपए किराया देना होगा।

वहीं अगर साथ में 5-11 साल का बच्चा भी है और उसके लिए बेड चाहिए तो 12,830 रुपए और यदि बेड नहीं चाहिए तो 10,590 रुपए किराया देना होगा।


ऐसे करें बुकिंग

दार्जिलिंग-गंगटोक टूर पैकेज को आप आसानी से बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए 7003125136, 7003125159 और 8595937731 पर कॉल कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची