By अनन्या मिश्रा | Aug 25, 2025
इस टूर पैकेज का नाम 'क्वीन ऑफ हिल्स दार्जिलिंग-गंगटोक रेल टूर पैकेज' है।
यह पैकेज 01 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है।
यह पैकेज बिहार की राजधानी पटना से शुरू हो रहा है।
इस टूर पैकेज का कोड EPR004 है।
01 अगस्त से हर शुक्रवार को यह टूर रवाना होगा।
इस टूर पैकेज के लिए ट्रेन संख्या 13246 निर्धारित है।
यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है।
इस टूर पैकेज में पर्यटकों को 3एसी में सफर करने का मौका मिलेगा।
इस ट्रिप कॉस्ट में आपको ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर की भी सुविधा मिलेगी।
इस दौरान डीलक्स होटल में स्टे करने मौका भी मिलेगा।
वहीं ट्रिप के दौरान घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी।
दार्जिलिंग-गंगटोक टूर पैकेज में बच्चों को भी साथ लेकर जा सकते हैं।
इस दौरान आपको माउंट कंचनजंगा से लेकर बतासिया लूप, घूम मठ, हनुमान टोक, तेनजिंग रॉक और गणेश टोक जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 56,600 रुपए किराया देना होगा।
वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने पर 32,090 रुपए देना होगा।
3 लोगों के यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 25,670 रुपए किराया देना होगा।
वहीं अगर साथ में 5-11 साल का बच्चा भी है और उसके लिए बेड चाहिए तो 12,830 रुपए और यदि बेड नहीं चाहिए तो 10,590 रुपए किराया देना होगा।
दार्जिलिंग-गंगटोक टूर पैकेज को आप आसानी से बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए 7003125136, 7003125159 और 8595937731 पर कॉल कर सकते हैं।