IRCTC का नया Goa Tour Package, जानिए आपके Budget में फिट होगा या पड़ेगा महंगा?

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 19, 2026

सर्दियों के मौसम में गोवा जाने का अलग ही आनंद आता है। इस समय में भारत के कई राज्यों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है, ऐसे में गोवा की गुनगुनी धूप का मजा लेना सबसे बेस्ट माना जाता है। अगर आप गोवा जाने का प्लान बना रहे है, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि ट्रिप पर कितना खर्च आएगा, तो आप टूर पैकेज का प्लान बना सकती हैं। कई बार होता है कि नई जगहों पर घूमने से पहले आप खर्चों की प्लानिंग सही से नहीं कर पाते हैं। ऐसे में जब आप यात्रा से वापस आते हैं, तो आपको पता चलता है कि खर्च ज्यादा हो गया है। यदि आप गोवा का प्लान बना रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि गोवा में होटल या ट्रेन या फ्लाइट का खर्च कितना आएगा, तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे भारतीय रेलवे द्वारा शुरु किए गए गोवा टूर पैकेज के खर्च के बारे- 


IRCTC का गोवा टूर पैकेज फायदेमंद है या नहीं?


  - चंडीगढ़ से शुरु हो रहे टूर पैकेज से आप हर शनिवार यात्रा कर सकते हैं। इसका मतलब यही है कि आप कभी भी वीकेंड पर यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं।


 - पैकेज में 5 रात और 6 दिनों तक घूमने का मौका मिल रहा है और ट्रेन से सफर करवाया जाएगा।


 - अब आपको ट्रेन की टिकट बुक करने की टेंशन खत्म।


 - आपको सिर्फ पैकेज टिकट बुक करना है और टिकट आपको मिल जाएगी। इसलिए पैकेज से सफर करना फायदेमंद है।


 - इस पैकेज में आपको 6 दिनों तक घूमने का मौका मिलेगा। इसके अलावा आप पहले ट्रेन लेकर वापस नहीं आ सकते हैं।


  - ट्रिप में तय की गई प्लानिंग को बदल नहीं सकते हैं। इसमें आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है।


 -  वहीं, पैकेज में खाने की सुविधा मिलेगी और पहले से तय मेन्यू के अनुसार ही दी जाती है।


 पैकेज फीस


   - अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 36,100 रुपये है। यह एसी कोच में टिकट बुक करने पर है।


  - यदि 2 लोगों के साथ सफर कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 22,265 रुपये है।


  - अंग आप 3 लोगों के साथ सफर कर रहे हैं, तो पैकेज फीस 19,400 रुपये है।


  - इसके अतिरिक्त, बच्चों के लिए पैकेज फीस अलग से देनी होगी, 11,420 रुपये लगेंगे।


पैकेज फीस सस्ता या ज्यादा


 -  यदि आप आरामदायक सफर करना चाहती हैं, तो आपके लिए बेस्ट है, हालांकि खर्च के मामले में आपको यह महंगा पड़ेगा। 


 - इस पैकेज में प्रति व्यक्ति फीस ली जा रही है। यानी 2 लोगों के साथ में यात्रा करने से पैकेज फीस 45000 रुपये तक चली जाती है। 


 - यदि आप बिना पैकेज से सफर करेंगी, तो आप कम बजट में यात्रा कर सकती हैं।


 - जिन लोगों को बिना किसी मेहनत के यात्रा करना चाहते हैं, तो इसमें सभी सुविधाएं आपको पहले से मिल जाएगी। 


 - IRCTC की आधिकारिक वेबसाइडट से टिकट बुकिंग करने का तरीका।


 पैकेज में नहीं मिल रही हैं ये सुविधाएं


 - गाइड की सुविधा नहीं मिलेंगी।


  - फ्लाइट से यात्रा नहीं कर पाएंगे। सिर्फ ब्रेकफास्ट और डिनर दिया है।


 - खाने का मेन्यू पहले से तय है कि इसमें बदलाव नहीं होगा। 

प्रमुख खबरें

Wedding Season Style Guide: सिल्क साड़ी के साथ ये Artificial Jewellery देगी आपको Royal Look

DMK का BJP पर बड़ा आरोप: Actor Vijay को धमकाया जा रहा, पाला बदलने का बना रहे दबाव

Kishtwar Encounter: तिरंगे की आन पर किश्तवाड़ में कुर्बान हुआ एक और लाल, पैराट्रूपर गजेंद्र सिंह की शहादत से गमगीन हुआ देश

Kerala से Rahul Gandhi का BJP पर बड़ा हमला, कहा- ये लोग जनता की आवाज सुनना ही नहीं चाहते