IRCTC का Rajasthan Tour: क्या यह पैकेज है फायदे का सौदा? जानें पूरा Budget और खर्च का हिसाब

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 26, 2026

भारतीय रेलवे ने हाल ही में अपना नया राजस्थान टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस पैकेज को लेकर हर तरफ चर्चा है इसलिए कई लोग यह जानना चाह रहे हैं कि क्या इसके जरिए यात्रा करना वाकई किफायती साबित होगा। अब लोग बजट में मिलने वाली सुविधाओं और टूर की अवधि जैसी जानकारियां सर्च कर रहे हैं। यदि आप भी कहीं घूमने का मन बना रही हैं और इस खास पैकेज से जुड़ी पूरी डिटेल जानना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार रहेगा। आज हम इस लेख में आपको रेलवे के राजस्थान टूर पैकेज से जुड़ी हर जरूरी जानकारी आपको बताने जा रहे हैं।


राजस्थान टूर पैकेज


 - इस पैकेज की शुरुआत जयपुर से ही रही है। ऐसे में यात्री किसी और लोकेशन यात्रा का प्लान कर रहे हैं, तो पहले उन्हें ट्रेन या बस के साधन से जयपुर पहुंचना होगा।


 - जयपुर से यात्रा की शुरुआत हो रही हैं, जिसमें आपको अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और पुष्कर घुमाया जाएगा।


 - यह पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।


 - इस पैकेज की शुरुआत 27 जनवरी से हो रही है, इसके बाद आप हर रोज बुकिंग कर सकते हैं।


- इस पैकेज में आपको कैब से यात्रा कराई जाएगी, जितने लोग होंगे, उसी के अनुसार कैब की सुविधा मिलेगी।


  पैकेज फीस


 - अकेले यात्रा करने पर लोगों को 27,970 रुपये देने होंगे।


  - लेकिन कैब जितनी ज्यादा लग्जरी होगी, फीस उतनी ही ज्यादा होगी।


  -2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 19,550 रुपये है।


 - 3 लोगों के साथ सफर करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस  19,400 रुपये है।


 - बच्चों के लिए पैकेज फीस अलग से है,जिसमें आपको 15,610 रुपये देने होंगे।


पैकेज से सफर करना फायदेमंद या नुकसानदायक


- जो लोग राजस्थान की यात्रा बिना झंझट और पूरी सुविधा के साथ करना चाहते हैं, उनके लिए यह टूर पैकेज एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।


- हालांकि, आरामदायक व्यवस्था के बावजूद कुछ लोगों को इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा लग सकती है। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति करीब 19,550 रुपये खर्च करने होंगे यानी कुल मिलाकर लगभग 40 हजार रुपये का बजट बनता है।


- इसके अलावा, यात्रा के दौरान खाने-पीने या अन्य निजी जरूरतों पर अलग से खर्च भी आ सकता है।


- इस पैकेज को लेकर सबसे ज्यादा भ्रम यात्रा की शुरुआत को लेकर है। टूर केवल जयपुर से शुरू होगा, ऐसे में दूसरे शहरों से आने वाले यात्रियों को पहले अपने खर्च पर जयपुर पहुंचना पड़ेगा जो कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा।


- भले ही इस पैकेज में कई प्रमुख पर्यटन स्थलों को कवर किया गया है, लेकिन सुविधाएं पूरी तरह रेलवे द्वारा तय शर्तों और व्यवस्था के अनुसार ही मिलेंगी।

प्रमुख खबरें

Myanmar Border से Kishtwar तक आतंक पर प्रहार, इन जांबाजों को मिला कीर्ति और शौर्य चक्र सम्मान

Travel Tips: Last Minute Trip का बना है Plan, भारत की ये 5 जगहें बना देंगी आपका वेकेशन यादगार

110 से सीधे 40% होगा टैरिफ, यूरोप से आने वाले इस सामान पर होगी महाबचत

Jaishankar ने ईरान के साथ ऐसा क्या किया? खामनेई ने कहा धन्यवाद, चौंके ट्रंप-नेतन्याहू