By Kusum | Feb 29, 2024
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध पर सवाल उठाए हैं। दरअसल, रणजी ट्रॉफी खेलने के आदेश का पालन नहीं करने पर बोर्ड ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को केंद्रीय अनुबंध नहीं दिया।
वहीं इरफान पठान को बोर्ड का ये फैसला बिलकुल भी ठीक नहीं लगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जो मानदंड ईशान-अय्यर के लिए हैं वो हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों के लिये क्यों नहीं था।
बता दें कि, बीसीसीआई ने बुधवार को ईशान और श्रेयस के केंद्रीय अनुबंध रद्द कर दिये जबकि 2018 से एक भी टेस्ट नहीं खेले पंड्या को ग्रेड ‘ए ’ का अनुबंध दिया गया। इसी को लेकर इरफान ने एक्स पर लिखा, "अगर हार्दिक जैसे खिलाड़ी लाल गेंद का क्रिकेट नहीं खेलना चाहते तो क्या उन्हें और उनके जैसे दूसरों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने पर सफेद गेंद का घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिये।’’ पठान ने आगे कहा कि, अगर यह सब पर लागू नहीं होता तो भारतीय क्रिकेट को इच्छित नतीजे नहीं मिलेंगे।