इरफान खान के बेटे बाबिल ने लिखा पिता के लिए भावुक संदेश, फिल्म जगत ने भी किया याद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 07, 2021

मुंबई। इरफन खान के बेटे बाबिल और बॉलीवुड की कई हस्तियों ने गुरुवार को उनकी 55 वीं जयंती पर दिवंगत अभिनेता को याद किया। पिछले साल अप्रैल में इरफान की एक दुर्लभ प्रकार के कैंसर से मौत हो गई थी। मकबूल , ‘नेमसेक’, ‘पान सिंह तोमर’ और ‘हिंदी मीडियम’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के कारण भारत के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में शुमार इरफान के निधन के बाद उनके प्रशंसक, परिवार और पूरा देश शोक में डूब गया था।

इसे भी पढ़ें: मुश्किल में गरीबों के 'मसीहा' सोनू सूद! बीएमसी ने दर्ज करवाई शिकायत, पढ़ें पूरा मामला 

उनके जन्मदिन के मौके पर उनके बेटे बाबिल ने इंस्टाग्राम पर एक पुराना वीडियो साझा किया जिसमें इरफान,अपनी पत्नी सुतापा और छोटे बेटे अयान के साथ बाबिल को वीडियो कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं। बाबिल ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें तारीखें याद रखने को कभी नहीं कहा लेकिन यह समय उन्हें याद रह गया। उन्होंने लिखा ‘‘शायद, यही वजह है कि मुझे किसी का जन्मदिन याद नहीं है क्योंकि आपने कभी मेरा जन्मदिन याद नहीं रखा और आपने कभी मुझे आपका जन्मदिन याद रखने के लिए नहीं कहा। यह हमारे लिए सामान्य था लेकिन शायद बाहर से देखने पर यह बेतुका लगता। असल में हम हर रोज उत्सव मनाते थे। इन दिनों पर मम्मा हम दोनों को याद दिलाती थीं, लेकिन इस बार अगर मैंने कोशिश भी की तो मैं आपका जन्मदिन नहीं भूल सकता था। बाबा यह आपका जन्मदिन है।”

इसे भी पढ़ें: विश्वभर में भारतीय साड़ी को नयी पहचान देने वाले फैशन डिजाइनर सत्य पॉल का निधन

खान के निधन के बाद से ही बाबिल के इंस्टाग्राम पर खान की निजी जिंदगी की झलक मिलती रहती थी। फिल्म जगत से आयुष्मान खुराना, अनुष्का शर्मा और फिल्मकार रितेश बत्रा जैसी हस्तियों ने खान के लिए सोशल मीडिया पर अपनी श्रद्धांजलि पोस्ट की। खुराना ने सोशल मीडिया पर खान की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि बहुमुखी प्रतिभा के अभिनेता को हमेशा याद किया जाएगा । शर्मा ने खान की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “फिल्म जगत की एक दिग्गज हस्ती! आपको हमेशा याद किया जाएगा और आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी।” फिल्म ‘द लंचबॉक्स में खान के साथ काम करने वाले बत्रा ने कहा कि वह अभी भी अभिनेता को याद करते हैं।

प्रमुख खबरें

Israel Hamas War Update: 10 लाख लोगों को मारेगा इजरायल? बाइडेन ने नेतन्याहू को लगाया फोन, राफा ऑपरेशन को लेकर जानें क्या कहा

Andhra Pradesh विधानसभा चुनाव में नदी किनारे स्थित श्रीशैलम में जल संकट बना अहम मुद्दा

जैसे डायनासोर धरती से गायब हो गए, वैसे ही कांग्रेस भी गायब हो जाएगी, राजनाथ सिंह का तंज

UP: बलिया में घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी हुआ गिरफ्तार