इरफान खान के अचानक जाने से अधूरी रह गयी बड़ी फिल्म, अब ये एक्टर प्रोजेक्ट करेगा पूरा

By रेनू तिवारी | May 14, 2020

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का दुनिया से यूं चला जाता हर किसी के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। अपनी आंखों और एक्टिंग से दुनियाभर में मशहूर इरफान खान के साथ हर कोई काम करने का इच्छुक था। जब भी कोई डायरेक्टर लीग से हटकर फिल्मों को बनाने के बारे में सोचता था तो वह इरफान खान को कास्ट करना चाहता था। इरफान खान ने अपना एक प्रोजेक्ट दुनिया से जाने से पहले पूरा कर दिया था लेकिन इरफान खान आने वाले समय में कई फिल्मों में नजर आने वाले थे। जिसमें से एक फिल्म बना रहे थे फिल्म तुम्बाड के निर्देशक आनंद गांधी।

इसे भी पढ़ें: अमेजन प्राइम पर इस दिन रिलीज होगी अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो-सिताबो

निर्देशक आनंद गांधी पिछले पांच साल से एक महामारी पर फिल्म काम कर रहे थे। इस फिल्म की कहानी इरफान खान को ध्यान में रखकर बनाई जा रही थी। निर्देशक आनंद गांधी फिल्म में इरफान खान के साथ काम करना चाहते थे इसके लिए उनकी इरफान खान से बात भी हुई थी। स्क्रिप्ट पर काम काफी समय से चल रहा था लेकिन दूसरी फिल्मों में व्यस्त हो जाने के कारण निर्देशक आनंद गांधी की फिल्म में देरी होती चली गई। इसी बीच फिल्म के लीड एक्टर ने भी दुनिया को अलविदा कर दिया। निर्देशक आनंद गांधी ने कहा इरफान खान के साथ काम करने का मेरा सपना अधूरा रह गया। मैं बहुत दिल से चाहता था कि मैं दिग्गज अभिनेता के साथ काम करूं। 

इसे भी पढ़ें: क्राइम पेट्रोल के इस अभिनेता का निधन, कैंसर ने ली एक और एक्‍टर की जान

निर्देशक आनंद गांधी ने आगे बताया कि जिस तरह से इस समय दुनिया के हालात है कोरोना महामारी को लेकर, मेरी फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही महामारी पर आधारित थी। अब जब दुनिया को महामारी के पहली चरण के बारे में पता चल चुका है तो अब हम फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव करेंगे और इरफान खान की जगह अब फिल्म में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट करेंगे। इसके अलावा हम फिल्म के लिए ऑस्ट्रेलियन एक्टर ह्यूगो वीविंग को भी कास्ट करना चाहते हैं।

आपको बता दें कि 29 अप्रैल 2020 को मुंबई में एक्टर इरफान खान का निधन हो गया था। इरफान खान कैंसर की बीमारी का इलाज करवाकर कुछ समय पहले ही भारत लौटे थे। भारत वापस आने के बार इरफान खान ने फिल्म अंग्रेजी मीडियम की थी जो 24 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी।  निर्देशक आनंद गांधी के अलावा और लोग भी है जिसका इरफान खआन के साथ काम करने का सपना अधूरा रह गया।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा