Vastu Dosh: वास्तु दोष तो नहीं रोजाना के कलह-क्लेश की वजह, इन उपायों से दूर होगी निगेटिव एनर्जी

By अनन्या मिश्रा | May 10, 2025

जब भी हमारे जीवन में परेशानियां और समस्याएं आती हैं, तो हम ज्योतिष शास्त्र की मदद लेते हैं। वहीं वास्तु शास्त्र एक्सपर्ट सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा को वस्तु विशेष के हिसाब से संतुलित करने के उपाय बताते हैं। क्योंकि वस्तु का संयोजन और उनका हमारे पास होना कई तरह की ऊर्जा को पैदा करता है। वहीं यह हमारी मानसिक और शारीरिक परिस्थितियों पर प्रभाव डालती है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक हम जो भी सामान लेते हैं, या उनको अपने घर में सजाते हैं तो वहां पर वस्तु के हिसाब से ग्रहों की ऊर्जा प्रवाहित होती है।


इसलिए घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने और वास्तु दोष व नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए कुछ विशेष वस्तुएं रखना लाभकारी माना जाता है। यह चीजें न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा को कम करती हैं, बल्कि घर की सुख-समृद्धि को भी बढ़ाने का काम भी करती हैं। तो आइए जानते हैं कि घर में किन-किन वस्तुओं को रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Shani Sade Sati 2025: कुंभ राशि पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, जानिए कब खत्म होगा साढ़ेसाती का प्रभाव


तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा का घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो सकती है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। इस पौधे को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है। तुलसी के पौधे में रोजाना जल देने से जातक की जिंदगी में नई ऊर्जा का संचार होता है और घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है।


जल से भरा कलश

इसके साथ ही तांबे या फिर पीतल के कलश में जल भरकर रखने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है। जल से भरे कलश को ईशान कोण दिशा में रखना शुभ माना जाता है।


पंचमुखी हनुमान की तस्वीर

वहीं घर के मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजर दूर होती है। इसको दक्षिण दिशा में रखना शुभ माना जाता है। घर में हनुमान जी की तस्वीर रखने से सुख-समृद्धि आती है।


लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति

घर में भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति रखने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। वहीं लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति को सही दिशा में स्थापित करना चाहिए। इस उपाय को करने से व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है और हमेशा सकारात्मक ऊजा का प्रवाह बना रहता है।

प्रमुख खबरें

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई