By एकता | Apr 13, 2022
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहना इतना आसान नहीं होता और न ही ये रिलेशनशिप हर किसी के लिए बनी होती हैं। लंबी दूरी के रिश्ते में रहने वाले लोगों के सिर पर हर समय एक अलग सा प्रेशर बना रहता है। कई बार दूर रहने की वजह से कपल्स के बीच लड़ाई झगडे बढ़ने लगते हैं और तमाम कोशिशों के बाद भी रिश्ते में बस सब खराब होता जाता है। इन अनसुलझी समस्याओं की वजह से रिश्ते में धीरे-धीरे प्यार खत्म हो जाता है। ऐसे रिश्ते को या तो ठीक करने का प्रयास किया जा सकता है या फिर इसे जाने दिया जा सकता है। लेकिन अगर आप ऐसे किसी रिश्ते में हैं और खुश नहीं है तो बेहतर है कि इसे जाने दें। आज के अपने इस आर्टिकल में हम बताएँगे कि कौनसी बातों से पता लगाए कि अब आपको रिश्ता खत्म करके आगे बढ़ जाना चाहिए।
बातें कम हो गयी हैं
विशेषज्ञ कहते हैं कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में प्यार बनायें रखने के लिए एक दूसरे से बात करना बेहद जरुरी है। जब दो लोग शारीरिक तौर पर एक दूसरे से दूर होते हैं तो बातें उन्हें जोड़े रखने का काम करती है। बातें दूर रहते हुए भी आपको आपके पार्टनर के करीब महसूस करवाती हैं। ऐसे में अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच बाते कम हो गयी हैं या फिर आपका पार्टनर आपसे बात करने की बजाय किसी और काम को महत्व दे रहा है तो यह एक सोचने वाली बात है।
हर कोशिश एक तरफा हो गयी है
विशेषज्ञ कहते हैं कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में प्यार बनायें रखने में बड़ी मेहनत लगती हैं। जब दो लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं तो वह एक-दूसरे को स्पेशल फील करवाने के बहाने ढूंढ ही लेते हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों के प्यार जाहिर करने के अपने तरीके होते हैं। लोग अपने पार्टनर को हर दिन खुश करने के लिए कुछ न कुछ कोशिश करते रहते हैं। दोनों तरफ से अगर सब हो रहा है तो ठीक है लेकिन अगर आपको ऐसा लग रहा है कि इस रिश्ते में सारी कोशिशें बस आपकी तरफ से हो रही हैं तो फिर आप आपको अपने रिश्ते के बारे में सोचने की जरूरत है।
आपके पार्टनर के दोस्तों को आपके बारे में नहीं पता
अगर कोई व्यक्ति किसी रिश्ते में होता है तो वह अपने आसपास के लोगों से अपने पार्टनर के बारे में थोड़ी बहुत कुछ न कुछ चर्चा करता है। अगर आपके पार्टनर के आसपास के लोग आपके बारे में नहीं जानते हैं तो यह कोई अच्छी बात नहीं है। अगर आपका पार्टनर अपने आसपास के लोगों से आपके बारें में बात नहीं कर रहा है तो हो सकता है कि उनका इस रिश्ते से मन भर गया है। इसलिए आप गंभीरता से अपने रिश्ते पर सोच-विचार करें।
विश्वास खत्म हो गया है
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में प्यार के साथ-साथ एक दूसरे पर विश्वास होना बहुत जरुरी है। अगर आप अपने पार्टनर की उसके दोस्तों के साथ तस्वीरें देखकर जलन या फिर इनसिक्योर महसूस कर रहे हैं तो आपको अपने रिश्ते के बारे में सोचने की जरूरत है। अगर आप पूरी तरह से अपने पार्टनर पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं तो रिश्ते को खींचना बंद कर दीजिये।