By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2019
गाजा सिटी। इजराइली विमान ने हमास नियंत्रित गाजा पट्टी पर रविवार तड़के हमले किए। फलस्तीन में लड़ाकों द्वारा तीन रॉकेट दागने के बाद ये हमले किए गए। हमास अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी-गाजा में हमास सैन्य शाखा की अल-कसम ब्रिगेड और गाजा सिटी के पश्चिम में कसम क्षेत्र पर हमला किया गया।
इसे भी पढ़ें: इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर किया हवाई हमला
किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। दक्षिणी इजराइल में फलस्तीनी लड़ाकों ने भी गाजा में तीन रॉकेट दागे। वहीं सेना ने बताया कि आयरन डोम रक्षा प्रणाली ने सभी तीन रॉकेट रोक दिए।