इजरायल ने तीन बच्चों समेत 23 लोगों को मारा, गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी का बड़ा दावा

By अभिनय आकाश | Jun 28, 2025

गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि इजरायली सेना ने शनिवार को गाजा में कम से कम 23 लोगों को मार डाला, जिनमें कम से कम तीन बच्चे भी शामिल हैं, जो एक घर पर हमले में मारे गए। नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बसल ने एएफपी को बताया कि गाजा में इजरायली गोलीबारी और छापे के बाद कम से कम 23 लोग मारे गए और दर्जनों घायलों को (अस्पतालों में) ले जाया गया। हताहतों में तीन बच्चे भी शामिल हैं, जो उत्तरी गाजा के जबालिया में एक घर पर हवाई हमले में मारे गए। गाजा सिटी से एएफपी वीडियो फुटेज में रिश्तेदारों को पास के जबालिया में मारे गए बच्चों के शवों पर रोते हुए दिखाया गया।

इसे भी पढ़ें: युद्धविराम करवाकर अब खामनेई की बेइज्जती करने में लगे ट्रंप, कहा- बुरी तरह तुम्हें हराया, अब आप नरक में हैं

बसल ने कहा कि बच्चे ड्रोन और विमानों द्वारा क्षेत्र में किए गए छह हवाई हमलों में मारे गए 21 लोगों में शामिल थे। उन्होंने कहा कि मध्य गाजा के नेत्ज़ारिम क्षेत्र में खाद्य सहायता का इंतज़ार करते समय इज़राइली गोलीबारी में दो अन्य लोग मारे गए। इज़राइली सेना ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। गार्जियन बचाव दल और गवाहों द्वारा दिए गए टोल और विवरणों को स्वतंत्र रूप से सत्यापित करने में असमर्थ है।

इसे भी पढ़ें: ईरान ने तो ट्रंप का मजाक बना दिया, फिर से परमाणु हथियार का काम शुरू? सैटेलाइट तस्वीरों में क्या खुलासा हुआ

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 20 से अधिक शवों को नासिर अस्पताल ले जाया गया। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगले सप्ताह के भीतर इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता हो सकता है। ट्रंप ने शुक्रवार को ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा कि हम गाजा पर काम कर रहे हैं और इसका ध्यान रखने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति से अवगत एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि इजराइल के सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डेरमर गाजा संघर्ष विराम, ईरान और अन्य विषयों पर वार्ता के लिए अगले सप्ताह वाशिंगटन पहुंचेंगे। 

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने  वामपंथ के प्रति झुकाव रखने वाले इजराइली समाचार पत्र ‘हारेत्ज’ में प्रकाशित खबर को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था इजराइली सैनिकों को गाजा में सहायता स्थलों की ओर जा रहे फलस्तीनियों को गोली मारने का आदेश दिया गया था। दोनों नेताओं ने खबर को सेना को बदनाम करने के लिए रचा गया दुर्भावनापूर्ण झूठ करार दिया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लगभग एक महीने पहले नवगठित गाजा मानवीय फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में सहायता सामग्री का वितरण शुरू करने के बाद से भोजन की तलाश में निकले 500 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं तथा सैकड़ों घायल हुए हैं।

प्रमुख खबरें

Australia Bondi Beach Shooting | बॉण्डी बीच पर हुई गोलीबारी ‘इस्लामिक स्टेट’ से प्रेरित थी, ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने किया खुलासा

HD Kumaraswamy Birthday: विरासत से सीएम तक, एचडी कुमारस्वामी के 66वें जन्मदिन पर जानें उनके राजनीतिक सफर की खास बातें

Goa Nightclub Fire | गोवा में 25 लोगों को आग में झुलसाने वाले की अब खैर नहीं! थाई अधिकारियों ने लूथरा भाइयों को भारत डिपोर्ट किया

विजय दिवस पर पीएम मोदी ने जवानों के बलिदान-शौर्य का किया नमन, 1971 में आज के ही दिन सेना ने बदल दिया पाकिस्तान का भूगोल