फिलिस्तीन की तरफ से दागे गए रॉकेट्स, जवाब में इजरायल ने किए हवाई हमले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2019

यरुशलम। फलस्तीन की तरफ से दागे गए रॉकेटों से दक्षिणी इजराइल में एक घर को नुकसान पहुंचने के बाद शनिवार तड़के इजराइली विमानों ने गाजा पट्टी क्षेत्र में हमला किया। गाजा में सुरक्षा से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फलस्तीनी क्षेत्र में तड़के दर्जनों हमले हुए जिनमें इस क्षेत्र के इस्लामी शासकों हमास और उससे जुड़े संगठनों को निशाना बनाया गया। इजराइली सेना ने कहा कि वे “आतंकी ठिकानों” को निशाना बना रहे हैं। गाजा पट्टी क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमलों में तीन लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है। 

इसे भी पढ़ें: नयी सरकार बनाने में असमर्थ रहे नेतन्याहू, राष्ट्रपति को दी सूचना

एएफपी के एक संवाददाता ने कहा कि इस क्षेत्र में धमाकों की कई आवाज सुनी गई। हमास के एक सूत्र ने बताया कि उन्होंने हमला कर रहे इजराइली विमानों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। इजराइली सेना ने गाजा से ताजा “हमलों” की पुष्टि की है। ये हवाई हमले गाजा से शुक्रवार देर रात दक्षिणी इजराइल पर कम से कम 10 रॉकेट दागे जाने की प्रतिक्रियास्वरूप किया गया। इजराइली सेना ने कहा कि देश की ‘आयरन डोम’ प्रक्षेपास्त्र रोधी रक्षा प्रणाली ने इनमें से आठ रॉकेटों को बीच में ही नष्ट कर दिया था। सेना ने कहा कि एक के बाद एक कई रॉकेट दागे गए और दक्षिणी इजराइल में हवाई हमलों से लोगों को सतर्क करने वाले सायरन की आवाज सुनाई दी। 

प्रमुख खबरें

पूर्वी सेना के कमांडर ने सिक्किम में अग्रिम इलाकों का दौरा किया

गर्मी के कारण बार-बार तनाव बढ़ रहा है, तो चिंता छोड़िए इस थेरेपी की मदद से पाएं छुटाकारा

Uttar Pradesh : गांव में आग लगने से नौ माह की बच्ची की झुलसकर मौत

Janhvi Kapoor का बचपन का चेन्नई घर अब Airbnb की लिस्ट में हुआ शामिल, एक्ट्रेस ने कहा- यह उनकी बेशकीमती संपत्ति थी