UNESCO से हटने के फैसले पर इजराइल को पुनर्विचार करना चाहिए: राजदूत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2018

पेरिस। संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक एजेंसी यूनेस्को में इजराइल के राजदूत ने कहा कि वह अपनी सरकार से संस्था से अलग होने के फैसले पर फिर से विचार करने या कम से कम इसे साल के अंत तक स्थगित करने की सिफारिश करेंगे।

राजदूत कार्मेल शमा हैकोहन का यह बयान कल ऐसे समय में आया है , जब कुछ ही समय पहले यूनेस्को की विश्व विरासत समिति ने बहरीन में अपनी बैठक में यरूशलेम के ओल्ड सिटी और हेब्रोन के वेस्ट बैंक शहर पर विवादास्पद प्रस्तावों को एक साल तक के लिए टालने पर सहमति व्यक्त की थी।

अमेरिका के तुरंत बाद इजरायल ने भी पिछले साल संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक , वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) छोड़ने का फैसला किया था। यूनेस्को की सदस्यता छोड़ने की प्रक्रिया में एक वर्ष का समय लगता है। दोनों देशों के छोड़ने का यह फैसला 31 दिसंबर 2018 से प्रभावी होगा। इजराइल ने यूनेस्को पर पक्षपातपूर्ण ढंग से काम करने का आरोप लगाते हुए इसे छोड़ने का फैसला किया था।

प्रमुख खबरें

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार