गाजा ने किया विस्फोटक गुब्बारों से इजराइल पर हमला, जवाब में Isreal ने भी दागे गोले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2020

यरूशलम। इजराइल की सेना ने कहा है कि उसने गाजा में चरमपंथियों के ठिकानों पर रविवार सुबह टैंक से हमला बोला। ये हमले हमास संचालित क्षेत्र से लगातार विस्फोटकों से लदे गुब्बारे छोड़े जाने के जवाब में किए गए। दोनों ही तरफ किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन ये हिंसा ऐसे समय में हो रही है जब गाजा कोरोना वायरस के नये सिरे से प्रकोप का और खराब होती आर्थिक स्थितियों का सामना कर रहा है। हमास से जुड़े समूहों ने हाल के कुछ हफ्तों में इजराइल में दाहक गुब्बारे छोड़े हैं जिससे बड़े पैमाने पर खेत जलकर खाक हो गए।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के केनोशा में जैकब ब्लेक को गोली मारे जाने के विरोध में प्रदर्शन और भी हुआ हिंसात्मक

इजराइल ने हवाई हमलों और अन्य हमलों के रूप में इसपर प्रतिक्रिया दी है। सेना ने कहा कि रविवार को टैंक से दागे गए गोलों ने दक्षिणी गाजा में हमास की“सैन्य चौकियों” को निशाना बनाया। हालिया हमलों के जवाब में, इजराइल ने गाजा के एकमात्र व्यावसायिक चौराहे को बंद कर दिया जिससे ईंधनों के अभाव के कारण उसका एकमात्र बिजली स्टेशन बंद हो गया और गाजा निवासियों को एक दिन में महज कुछ ही घंटों तक बिजली मिल रही है। इजराइल ने तटीय क्षेत्र के मछली पकड़ने वाले हिस्सों को भी बंद कर दिया। हमास इजराइल को गाजा पर लगाए गए उसके अवरोधकों में ढील देने और बड़े स्तर की विकास परियोजनाओं को अनुमति देने का दबाव बना रहा है। मिस्र और कतर अनौपचारिक संघर्षविराम को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Justice SK Mishra बने GST अपीलीय न्यायाधिकरण के पहले अध्यक्ष, वित्त मंत्री ने दिलाई शपथ

Madhya Pradesh में कांग्रेस ने की जोरदार वापसी, भाजपा को भी क्लीन स्वीप की आस

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

Artificial general Intelligence क्या है, जानें लोग क्यों इससे डरे हुए हैं?