Israeli सेना ने एक फलस्तीनी व्यक्ति की हत्या की: फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2023

इजराइली सैनिकों ने वेस्ट बैंक के एक अशांत शहर में सोमवार को एक फलस्तीनी व्यक्ति की हत्या कर दी। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इस क्षेत्र में बढ़ती हिंसा के बीच रक्तपात की यह एक नयी घटना है और खासकर ऐसे समय हुई है, जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन क्षेत्र के दौरे पर हैं। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हेब्रॉन शहर में नस्सीम अबू फौदा (26) नामक एक फलस्तीनी की हत्या कर दी गयी। इस शहर में इजराइली सेना और फलस्तीनियों के बीच अक्सर झड़पें हुआ करती हैं।

इजराइली सेना ने कहा कि सैनिकों ने तेजी से आगे बढ़ रही एक संदिग्ध कार को रोकने को कहा, लेकिन फिर भी वह एक सैनिक की ओर बढ़ी, जिसपर सैनिकों ने गोलियां चला दीं। सेना ने कहा कि फिर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसने कहा कि कार चालक को फलस्तीनी बचाव सेवा द्वारा ले जाया गया और घटना की जांच की जा रही है। हाल के दिनों में इजराइल-फलस्तीन हिंसा बहुत बढ़ गयी है। पिछले हफ्ते इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक के जेनिन में हमला किया था, जिसमें 10 लोग मारे गये थे और उनमें से ज्यादातर चरमपंथी थे। उधर पूर्वी यरूशलम में फलस्तीनी गोलाबारी में सात इजराइलियों की जान चली गयी।

प्रमुख खबरें

सर्दियों में नहीं फटेंगे गाल, रात के सोते समय चेहरे पर इस तरह से लगाएं कैस्टर ऑयल, स्किन होगी ग्लोइंग

Uttar Pradesh: मिर्जापुर में मुठभेड़ के बाद दो संदिग्ध गौ तस्कर गिरफ्तार

लोकसभा से पास हुआ G RAM G बिल, शिवराज बोले- कांग्रेस ने बापू के आदर्शों का किया नाश, हम भेदभाव नहीं करते

NIA ने कई राज्यों में फैले हथियार तस्करी मामले के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया