इजराइली, पाक वायु सेना अमेरिका में सैन्य अभ्यास में ले रही हैं हिस्सा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2016

यरूशलम। इजराइल की वायु सेना विश्व में सबसे बड़ा एवं बेहतरीन छद्म युद्धाभ्यास माने जाने वाले सैन्य अभ्यास में पाकिस्तान और यूएई की वायु सेनाओं के साथ भाग ले रही है जिनके साथ उसके राजनयिक संबंध नहीं है। यह उन्नत हवाई प्रशिक्षण अभ्यास नेवादा के नेलिस एयर फोर्स बेस किया जा रहा है। अभ्यास में शामिल हो रहे दस्तों को ‘लाल’ और ‘नीले’ बलों के साथ संबद्ध किया गया है। इस अभ्यास में अन्य विमान को रोकना, निशानों पर हमला करना, विमान चालकों को बचाना और जमीन से हवा में हमला करने वाली मिसाइलों के खतरे संबंधी हवाई गतिविधियों का प्रशिक्षण शामिल है।

 

इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) से जब पाकिस्तान के साथ अभ्यास में इजराइल के शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उसने इस बात की केवल पुष्टि की और इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे अन्य देशों के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की। आईडीएफ के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आईडीएफ परिचालन क्षमता बनाए रखने और हर प्रकार की संभावित चुनौती के लिए तैयार रहने के मकसद से नियमित रूप से अभ्यास करता है। इजराइली वायु सेना को उच्च गुणवत्ता के अभ्यास ‘रेड फ्लैग’ में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था और उसने इसे स्वीकार कर लिया।’’ यह लगातार दूसरा साल है जब इजराइली वायु सेना अपने एफ-16आई: ‘सूफा’ या स्ट्रॉम’ विमानों का इस्तेमाल करके रेड फ्लैग अभ्यास में शामिल हो रही है।

 

प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज