इजराइल अंतरिक्ष एजेंसी के पूर्व प्रमुख की मौत, सांप्रदायिक दंगों में हुए थे घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2021

यरूशलम। इजराइल में हाल ही में हुए सांप्रदायिक दंगों में गंभीर रूप से घायल हुए, देश की अंतरिक्ष एजेंसी के पूर्व प्रमुख की मौत हो गई। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एवि हर इवन (84) अकरे शहर के एक होटल में रह रहे थे तभी पिछले माह दंगाईयों की भीड़ ने होटल में आग लगा दी थी।

इसे भी पढ़ें: भारत सहित अन्य देशों को मिलेगी दो करोड़ 50 लाख खुराकें, बाइडेन प्रशासन की हो रही तारीफ

आगजनी की इस घटना में हर इवन बुरी तरह से झुलस गए थे और धुंआ सांस के जरिए शरीर के अंदर जाने से उनकी तबीयत खराब हो गई थी। हाइफा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इसी अस्पताल ने बताया कि इवन ने रविवार की देर रात अंतिम सांस ली। उनके परिवार ने एक बयान में कहा कि हर इवन ने 1995 से 2004 तक देश की अंतरिक्ष एंजेसी के प्रमुख का जिम्मा संभालने से पहले इजराइल के एअरोस्पेस क्षेत्र में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी थीं।उन्होंने बाद में इजराइल के बार इलान विश्वविद्यालय के ‘ बेगिन-सादत सेंटर फॉर स्ट्रैटजिक स्टडीज़’ में शोधकर्ता के तौर पर काम किया था।

प्रमुख खबरें

माताओं और बहनों का हुआ अपमान, इस बार बदलाव नहीं, ममता बनर्जी की बदला लेने की चेतावनी!

karnataka Police ने जेपी नड्डा और अमित मालवीय को भेजा समन, सात दिनों के भीतर हाजिर होने को कहा, जानें पूरा मामला

किशमिश का पानी पीने से मिलते हैं गजब के ये 8 फायदे, आयरन का लेवल बढ़ेगा

Ranaghat इलाके में बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे लोग, पूछ रहे कब ममता दीदी को हम पर आएगा तरस?