इज़राइल की अदालत ने प्रधानमंत्री बेंजामिन को पेश होने का आदेश दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2020

यरुशलम। इज़राइल की एक अदालत ने बुधवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को निर्देश दिया कि वह अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमे की सुनवाई की शुरुआत में रविवार को यरुशलम की अदालत में पेश हों। नेतन्याहू के वकील ने अदालत से उन्हें कार्यवाही शुरू होने के दौरान पेशी से छूट देने की गुजारिश की थी। अदालत ने अनुरोध को खारिज करते हुए कहा कि आरोप पढ़े जाने के दौरान आरोपी का उपस्थित होना नियम है और नेतन्याहू को इस मामले में छूट देने का कोई आधार नहीं है।

इसे भी पढ़ें: इजराइल में चीन के राजदूत रहे डू वेई का पार्थिक शरीर उनके देश भेजा गया

नेतन्याहू को पिछले साल धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने के लिए आरोपित किया गया था। उन्होंने आरोपों से इनकार किया है। उनके मुकदमे की सुनवाई पिछले महीने शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण उनके न्याय मंत्री ने इसे टाल दिया था। नेतन्याहू ने इस हफ्ते की शुरुआत में चौथी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। वह देश के सबसे लंबे वक्त तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता हैं।

प्रमुख खबरें

BJP की टिकट पर चुनाव लड़ने की अफवाहों को Arvinder Singh Lovely ने किया खारिज, कहा- मैं किसी और पार्टी में शामिल नहीं हो रहा

Ukraine के मिकोलाइव शहर में रूसी ड्रोन हमले से एक होटल में लगी आग

चीन के साथ बातचीत सुचारू रूप से चल रही है, भारत कभी नहीं झुकेगा : Rajnath Singh

Apple ने iPhone जनरेटिव AI सुविधाओं के लिए OpenAI के साथ बातचीत शुरु की