स्टार्ट अप्स को ‘एंजल टैक्स’ का मुद्दा वित्त मंत्रालय के साथ उठाया: प्रभु

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2018

नयी दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने स्टार्टअप्स को भेजे गए ‘एंजल कर’ के मुद्दे को वित्त मंत्रालय के साथ उठाया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। कई स्टार्टअप्स ने आयकर कानून की धारा 56 के तहत एंजल कोषों पर कराधान को लेकर चिंता जताई है। यह धारा किसी इकाई को मिले कोष पर कराधान की अनुमति देता है। प्रभु ने कहा, ‘‘हमने इस मुद्दे को उठाया है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें- आर्थिक वृद्धि तेज करने के लिये नीति आयोग ने जारी किया रणनीतिक दस्तावेज

 

मणिपाल एजुकेशन के चेयरमैन टी वी मोहनदास पई ने ट्वीट कर इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से हस्तक्षेप का आग्रह किया था। पई के ट्वीट के जवाब में प्रभु ने यह प्रतिक्रिया दी है। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि एंजल कर के लिए जिन स्टार्टअप्स को नोटिस भेजा गया है संभवत: उनको औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) से मान्यता नहीं है। 

इससे पहले अप्रैल में सरकार ने स्टार्टअप्स को राहत देते हुए उन्हें कर छूट की अनुमति दी है। सरकार ने कहा था कि जिन स्टार्टअप्स का कुल निवेश एंजल निवेशकों से मिले कोष को मिलाकर 10 करोड़ रुपये को पार नहीं करता है उन्हें कर रियायत की अनुमति होगी।

 

इसे भी पढ़ें- निवेश-बैंक आईपीओ में शेयर की कीमतें ठीक रखने पर ध्यान दें : सेबी

 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार किसी स्टार्टअप में हिस्सेदारी लेने वाले एंजल निवेशक का नेटवर्थ कम से कम दो करोड़ रुपये होना चाहिए या फिर पिछले तीन वित्त वर्षों में उनकी औसत रिर्टन वाली आय 25 लाख रुपये से अधिक होनी चाहिए। 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज