आजाद के विवादित बयान के मुद्दे को लोकसभा में उठाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2016

लोकसभा में आज शून्यकाल के दौरान भाजपा के दो सदस्यों ने गुरुवार को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के नोटबंदी संबंधी कथित विवादित बयान का मुद्दा उठाया। शून्यकाल में भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी और गजेंद्र सिंह शेखावत ने नोटबंदी से संबंधित आजाद के कथित विवादित बयान के मुद्दे को उठाया।

 

गौरतलब है कि आजाद के गुरुवार के बयान को राज्यसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है। नोटबंदी के मुद्दे पर मतविभाजन वाले नियम 56 के तहत चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्षी दलों की नारेबाजी के बीच शेखावत ने इस विषय को उठाते हुए मांग की कि लोकसभा में आजाद के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर उनसे लिखित में माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए। लेखी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो पहले अर्थ के प्रभाव से राजनीति करते थे और आज इन्हें धन का अभाव हो रहा है।

 

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी