किताब को प्रतिबंधित करने का मामला: राहुल ने इलैया का समर्थन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2018

हैदराबाद। कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने शिक्षाविद्- कार्यकर्ता कांचा इलैया की तीन किताबों को प्रतिबंधित करने के दिल्ली विश्वविद्यालय के कदम के मामले में इलैया का समर्थन किया है। राहुल ने इसे आरएसएस द्वारा दलितों के अधिकारों को खत्म करना और हिंदुवाद के एकतरफा विचार को प्रतिपादित किया जाना करार दिया है। राहुल ने दलित कार्यकर्ता इलैया को लिखे पत्र में कहा, ‘दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान पाठ्यक्रम से आपकी तीन पुस्तकों को प्रतिबंधित करने के विश्वविद्यालय के कदम के खिलाफ एकजुटता दर्शाने के लिए मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं।’

इलैया ने पीटीआई के साथ पत्र साझा किया। राहुल ने आरोप लगाए कि इस पहल से आरएसएस का फांसीवाद झलक रहा है। उन्होंने कहा, ‘हिंदुवाद के एकतरफा विचार को बढ़ावा देने की उनकी उग्र पहल निंदनीय है।’ राहुल ने कहा कि इलैया की किताब एक दशक से ज्यादा समय से विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम का हिस्सा थी। उन्होंने दावा किया, ‘यह शूद्रों और दलितों को अधिकार से वंचित रखने की उनकी योजना का हिस्सा है।’

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान