स्कूल में राष्ट्रगान प्रतिबंधित होने का मुद्दा लोकसभा में उठा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2016

उत्तर प्रदेश के एक स्कूल में राष्ट्रगान को प्रतिबंधित किए जाने का मुद्दा आज लोकसभा में उठा और केंद्र सरकार से इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की गयी ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आए। भाजपा के किरीट सोमैया ने सदन में शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक स्कूल में राष्ट्र गान को प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल के प्रबंधक जिया उल हक ने स्कूल में राष्ट्रगान को प्रतिबंधित कर रखा है। इतना ही नहीं वंदेमातरम और सरस्वती वंदना पर भी रोक लगा रखी है।

 

सोमैया ने कहा कि इस घटना के चलते स्कूल के प्राचार्य और आठ शिक्षक त्यागपत्र देकर चले गए हैं। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले दिनों स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के गांव गए और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू गांधी मैदान में गए लेकिन दूसरी ओर देश में इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार से कोई निर्णय लेने को कहा ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं नहीं हों।

 

भाजपा के जगदम्बिका पाल सहित कई सदस्यों ने खुद को सोमैया के बयान से संबद्ध किया और मंत्री से इस बारे में बयान देने की मांग की। संसदीय मामलों के राज्य मंत्री एसएस आहलूवालिया ने इस घटना को दुर्भाग्यजनक बताया और कहा कि वह संबंधित मंत्री को इस घटना से अवगत करा देंगे और वह जो भी कार्रवाई करेंगे उससे सदन को बताएंगे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में राष्ट्रगान को ‘गैर इस्लामी’ बताते हुए इसके गान पर रोक लगाने वाले स्कूल एमए कान्वेंट स्कूल को बंद कर दिया गया है और उसके प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

प्रमुख खबरें

Assam में 10.56 लाख वोटर्स के नाम कटे! चुनाव से पहले बड़ा झटका, बदलेंगे सियासी समीकरण?

2026 में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का महा-दांव, बॉर्डर 2 से रामायण तक, ये 5 फिल्में मचाएंगी तहलका

Abhishek Banerjee का EC पर सीधा वार: भाजपा का एजेंट, सही लिस्ट छुपा रहा चुनाव आयोग

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)