इटली ने ‘स्ट्रेट ऑफ सिसिली’ में 1,850 प्रवासियों को बचाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2016

रोम। इतालवी तटरक्षकों ने ‘स्ट्रेट ऑफ सिसिली’ में 1,850 प्रवासियों को बचाया है। इतालवी तटरक्षकों ने आठ अभियानों में इन प्रवासियों को उस समय बचाया जब लीबियाई तट से कई नौकाओं की रवानगी तेज हुई। तटरक्षक के सोमवार को जारी एक बयान में बताया गया कि कुल 740 लोगों को लेकर जा रही दो छोटी नौकाओं को तटरक्षक पोत डिसिओटी ने रोका वहीं इतालवी नौसैनिक पोत सिगाला फुगोसी ने 255 लोगों को लेकर जा रही दो छोटी नौकाओं की मदद की।

 

एक वाणिज्यिक पोत को अन्य 117 लोगों की मदद के लिए भेजा गया जबकि यूरोपीय संघ के एक नौसैन्य पोत ने 738 प्रवासियों को बचाया। संयुक्त राज्य शरणार्थी एजेंसी के आंकड़े के अनुसार, इस साल के शुरू से मार्च के अंत तक 17,500 लोग इटली आ चुके हैं। करीब दो सप्ताह पहले, इसी जगह पर करीब 1,600 लोगों को बचाया गया था जिसके बाद यह आशंका तेज हो गई थी कि जाड़ों के बाद वसंत की शुरूआत में समुद्र शांत रहने पर बड़ी संख्या में प्रवासी आने की कोशिश कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम