GST की 28% दर में आने वाली वस्तुओं की संख्या कम किये जाने की जरूरत: अधिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2017

 नयी दिल्ली। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि जीएसटी की सबसे ऊंची दर 28 प्रतिशत के अंतर्गत आने वाली वस्तुओं की संख्या कम की जाएगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि कर दरों में और कटौती करने से पहले अधिकारियों की समिति इसका राजस्व पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन करेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या जीएसटी परिषद 28 प्रतिशत कर की श्रेणी में आने वाली वस्तुओं की संख्या में कमी लाने पर विचार कर रही है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें दरों को विभिन्न श्रेणियों में रखे जाने की जरूरत है। ये दरें मुख्यत: उत्पाद शुल्क और वैट पर आधारित हैं।’’ देश में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) एक जुलाई से लागू हुआ। इसमें दो दर्जन से अधिक करों को समाहित किया गया है। सभी वस्तुओं और सेवाओं को चार स्तरीय जीएसटी दर 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की श्रेणी में रखा गया है। सीएनबीसी टीवी 18 के एक कार्यक्रम में अधिया ने कहा कि विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं को विभिन्न कर श्रेणी में रखते समय जीएसटी परिषद ने केवल उत्पाद शुल्क और वैट दर पर विचार किया जो उन वस्तुओं पर लागू होती थी।उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से दरों को युक्तिसंगत बनाने की गुंजाइश है लेकिन यह तभी होगा जब ‘फिटमेंट कमेटी’ राजस्व प्रभाव का विस्तृत आकलन करती है।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी